शनिवार को मुख्यमंत्री देवेंन्द्र फडणवीस अमरावती में
डॉ पंजाबराव देशमुख स्मृति पुरस्कार वितरण समारोह में होगे शामिल

अमरावती/दि.23 – शिक्षा महर्षी डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहेब देशमुख की 127 वी जंयती उत्सव पर इस वर्ष डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति पुरस्कार राज्य के मुख्यमंत्री देवेंन्द्र फडणवीस को घोषित किया गया है. शनिवार 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के मैदान पर यह सत्कार समारोह होगा. इस समय वरिष्ठ कम्प्यूटर वैज्ञानिक पद्मभूषण डॉ. विजय भटकर, केंन्द्रीय स्वास्थ व परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव, पालकमंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले बतौर अतिथी उपस्थित रहेंगे.
श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख की अध्यक्षता में होनेवाले इस समारोह में शालेय शिक्षा राज्यमंत्री पंकज भोयर, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, सांसद बलवंत वानखडे, विधायक संजय खोडके, विधायक सुलभा खोडके, अकोला के विधायक रणधीर सावरकर, विधायक प्रभाप अडसड, आदि उपस्थित रहेंगे.
इस समारोह में डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृती पुरस्कार से मुख्यमंत्री देवेंन्द्र फडणवीस को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही शारदा पवार उत्कृष्ट महिला किसान पुरस्कार, किसान नेता शरद जोशी, उत्कृष्ट पुरूष किसान पुरस्कार, डॉ. पंजाबराव उर्फ भाउसाहेब देशमुख खेतीनिष्ठ पुरूष किसान पुरस्कार, डॉ. पंजाबराव देशमुख क्रीडा रत्न पुरस्कार और डॉ. पंजाबराव देशमुख छात्रवृत्ती 2025 आदि पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा. साथ ही शिव संस्था का प्रकाशन समारोह भी आयोजित किया गया है.





