17 को मनपा आयुक्त सहित मनपा के अधिकारी होंगे इंदोैर रवाना

शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने करेंगे स्वच्छता मॉडेल का अध्यन

अमरावती /दि. 15 – स्वच्छता को लेकर 2017 से इंदौर शहर ने आठवी बार बाजी मारी है. इंदौर नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ ओैर सुंदर बनाने का मॉडेल बनाया गया है. उसका अध्यन करने आगामी सोमवार 18 से 20 अगस्त के दौरान मनापा आयुक्त सौंम्या शर्मा के नेतृत्व में मनपा के स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारी पहले नागपुर और फिर मध्यप्रदेश के इंदौर शहर का दौरा करेंगे और वहां स्वच्छता मॉडेल का अध्यन करेंगे. मनपा के अधिकारियों का दल 17 अगस्त को इंदौर के लिए रवाना होगा.
इस अभ्यास दौरे मेे मनपा आयुक्त सौंम्या शर्मा के नेतृत्व में अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, शहर अभियंता रविंद्र पवार, अभियंता राजेश आगरकर, स्वच्छता अधिकारी डॉ. अजय जाधव, जोन क्रमांक 1 के स्वास्थ्य निरीक्षक राजू डिक्याव, स्थास्थ्य निरीक्षक विजय भुरे, निरीक्षक कुंदन हडाले, शारदा गुल्हाने, राजेश राठोड, विनोद टाक, मिथुन उसरे, अमोल चव्हान, साोपान माहुलकर, श्वेता बोके का समावेश रहेंगा.

17 को पहले नागपुर रवाना होंगी मनपा की टीम
17 अगस्त को पहले नागुपर केे लिए रवाना होंगी मनपा की टीम नागपुर में दोपहर तक कुछ महत्व पूर्ण अवलोकरन करने के बाद इसी दिन दोपहर में ही यह टीम इंदौर के लिए रवाना होंगी और 19 अगस्त से स्वच्छता कोे लेकर दौरा किया जाएगा.
19 अगस्त से दौरे की शुरूआत
अमरावती मनपा की टीम द्वारा 19 अगस्त से इंदौर शहर के 56 मार्केट एरिया, स्वच्छता का नियोजन डोर टू डारे करना, कचरा संकलन की प्रक्रिया, रोड स्वीपिंग व्यवस्था, शहर के बडे- बडे अर्पाटमेंट में कचरे का प्रबंधन ओर संग्रहण, मुख्यालय के कामकाज करने का तरीका, शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए मनपा द्वारा कौन कौन सी उपाय योजना कि जाती है. इसको लेकर दौरा किया जाएगा.

Back to top button