9 को डेप्युटी सीएम अजीत पवार अमरावती में
मनपा चुनाव में राकांपा प्रत्याशियों हेतु करेंगे प्रचार

* दोपहर 4 बजे गाडगेबाबा मंदिर के प्रांगण पर होगी भव्य जनसभा
अमरावती/दि.7 – आगामी 15 जनवरी को होने जा रहे अमरावती महानगर पालिका के चुनाव हेतु अजीत पवार गुट वाली राकांपा के अधिकृत प्रत्याशियों का प्रचार करने पार्टी प्रमुख व राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार परसों शुक्रवार 9 जनवरी को अमरावती शहर के दौरे पर आ रहे है. अपने इस दौरे तहत राकांपा नेता व डेप्युटी सीएम अजीत पवार द्वारा गाडगे नगर परिसर में संत गाडगेबाबा समाधि मंदिर के सामने स्थित प्रांगण पर आयोजित होने जा रही जनसभा को संबोधित किया जाएगा. जिसके लिए अजीत पवार गुट वाली राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक संजय खोडके, अमरावती की विधायक सुलभा खोडके व युवा नेता यश खोडके के नेतृत्व में पार्टी के सभी पदाधिकारियों द्वारा जमकर तैयारी की जा रही है.
बता दें कि, 15 जनवरी 2026 को महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं में एक साथ आम चुनाव होने जा रहे हैं. इन चुनावों के मद्देनज़र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजितदादा पवार राज्यभर में लगातार जाहीर सभाएं और प्रचार अभियान चला रहे हैं, जिन्हें मतदाताओं का उत्साहजनक प्रतिसाद मिल रहा है. अमरावती महानगरपालिका के चुनाव में भी 22 प्रभागों की कुल 87 सीटों में से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा घड़ी चिन्ह पर 85 उम्मीदवार मैदान में उतारे गए हैं, जबकि दो उम्मीदवार मित्रपक्ष (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के हैं. इन सभी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए अजितदादा पवार का अमरावती दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस प्रचार सभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राज्य के उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं व मतदाताओं को संबोधित करेंगे. साथ ही पार्टी के वर्तमान व पूर्व सांसद, विधायक तथा वरिष्ठ नेता भी सभा में उपस्थित रहकर मार्गदर्शन करेंगे. यह जानकारी पार्टी के महासचिव (संगठन) विधायक संजय खोडके ने दी. साथ ही उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों, उम्मीदवारों और समस्त मतदाता बंधुओं से बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है.





