भाजपा में अंतिम दिन 367 ने दिये अंतिम दिन साक्षात्कार

आचार संहिता के डर से भाजपा ने अचानक बदला इंटरव्यू का टाईम टेबल

* सोमवार को होनेवाले इंटरव्यू भी रविवार को ही ले डाले, 13 प्रभागों के दावेदारों की उमडी तौबा भीड
* सुबह से शुरु होकर देर रात तक चला दावेदारों के इंटरव्यू का मैराथन दौर
अमरावती/दि.15 – भाजपा जनता पार्टी द्बारा महापालिका चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जिसके बीच रविवार को आवेदन करनेवाले की संख्या में भी वृध्दी दिखाई दी. इच्छुको में से प्रभाग निहाय उम्मीदवारों को आमंत्रित कर उसके साक्षात्कार लेने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा. दूसरे दिन यह संख्या 367 के करीब पहुंच चुकी थी. रविवार को अचानक टाईम टेबल में बदलाव कर तीसरे दिन होने वाले चार प्रभागों के उम्मीदवारों को भी रविवार को ही बुलाकर उसके साक्षात्कार लिये गये. स्थानीय राजापेठ स्थित भारतीय जनता पार्टी के शहर कार्यालय में रविवार को दूसरे दिन हुए साक्षात्कार में प्रभाग क्र. 10 से 22 तक के उम्मीदवारों का समावेश रहा. हर प्रभाग के अ, ब, क, ड से करीब 20 से 25 इच्छुकों ने अपना पक्ष रखने का प्रयास किया. जिसमें नये सदस्यों तथा कम बोलने वालों को मात्र कुछ ही मिनटों में निबटाया गया. लेकिन जो पूराने तथा भाजपा के पदाधिकारी है उन्हें या फिर जिन्हें टिकट मिलने वालों की सूची में पहले ही शामिल किया हो, ऐसा चित्र बनाकर ऐसों को ज्यादा समय तक पूछताछ के लिए रखा जाता. यह सिलसिला केवल दोपहर तक ही दिखाई दिया. अचानक दोपहर 12 बजे के बाद सभी इच्छुकों को कार्यालय से फोन जाने लगे, तो उन्हें साक्षात्कार के लिए तैयार होना है, तो वह भी समय कम करते हुए पैनल सदस्य भी जल्दी-जल्दी सभी को निपटाने में लगे दिखाई दिये.
इस साक्षात्कार में सुबह के समय सांसद डॉ. अनिल बोंडे, तुषार भारतीय, प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, पूर्व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल, विधायक राजेश वानखडे ने भी उपस्थिति दर्ज कर इस पैनल का कामकाज पूरा करने में सहयोग दिया. साक्षात्कार लेनेवालों में भी पूर्व शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, प्रदेश कार्यकारिणी के रविंद्र खांडेकर, प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी, शहराध्यक्ष नितीन धांडे, डॉ. दिनेश सूर्यवंशी, पूर्व पार्षद सुनील काले, पूर्व स्थायी समिती सभापति तुषार भारतीय, किरण महल्ले का समावेश रहा.
बताया जाता है कि मनपा चुनाव को लेकर कभी भी आदर्श आचार संहिता लागू होने की संभावना के मद्देनजर साक्षात्कार के टाइम टेबल में अकस्मात बदलाव किया गया. जिसके तहत जहां रविवार को प्रभाग क्र. 10 से प्रभाग क्र. 18 के उम्मीदवारों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाना था. वहीं दोपहर 12 बजे के बाद अचानक प्रभाग क्र. 19 से 22 तक के उम्मीदवारों को भी आमंत्रित कर उन्हें भी साक्षात्कार देने हैं, यह कहते हुए बुलावा भेजने से कईयों की भागदौड हुई. इसके साथ ही भाजपा कार्यालय में प्रभाग क्र 10 से 22 तक के सभी इच्छुकों को निपटाया गया. अचानक हुए बुलावे के कारण कोई इच्छूक समय पर पहुंच नहीं पाये. उन्होंने पैनल सदस्यों के पास अपना नंबर लगाकर उन्हें उपस्थिति दिखाने कहा.
उल्लेखनीय है कि आम तौर पर सरकारी नौकरी में काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को पति-पत्नी एकत्रिकरण का लाभ दिया जाता हैं. लेकिन इस बार तो भाजपा कार्यालय में इच्छूकोंं के लिए ऐसा फार्मुला अपनाया हुआ दिखाई दे रहा था. जिसमें एक ही प्रभाग से पति और पत्नी दोनों ने ही आवेदन करने से दोनों को ही साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जा रहा था. साथ ही उन्हें पुछे गये सवालों के जवाब केवल पति देता दिखाई दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी प्रभागों से जिन उम्मीदवारों ने साक्षात्कार दिये हैं उनकी स्वतंत्र सूचि तैयार कर सोमवार 15 दिसंबर को अमरावती पधार रहे राजस्व मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के समक्ष पेश की गई, इस सूचि को लेकर वे आगामी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में विचार मंथन करेंगे. साथ ही सोमवार की शाम एक सरकारी कार्यक्रम पश्चात वे भाजपा कार्यालय में बैठक लेकर पैनल सदस्य व महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के साथ चर्चा भी करेंगे. यह बाते कही जा रही हैं.

Back to top button