नाहक साहस से बन आई जान पर

पुल से दुपहिया ले जाते दो बहे

वर्धा/दि.22- सेलू तहसील के सालई से सोमवार रात बोरधरण मार्ग से हिंगणी लौट रहे दो युवक नाहक साहस दिखाने के फेर में उफनते पानी में बह गए. आज सवेरे बोरी में मछुआरों ने दोनों के शव बरामद किए. उनके नाम अंकुश नागो चौधरी और इसराइल पठान है. सालई से लौटते समय पुल से पानी बह रहा था. पुल ढलान पर और बांध से करीब होने के कारण पानी न केवल बढ गया था, बल्कि उफन उठा था. उसमें भी इन युवकों ने अपना वाहन निकालने का प्रयत्न किया और वे बह गए. दोनों की मृत्यु से हिंगणी और बोरी गांव में शोक व्याप्त है.

Back to top button