कार्तिकी एकादशी के अवसर पर शिक्षक कॉलोनी में दिंडी समारोह और भक्ति गीतों का उत्सव

श्री विट्ठल रुख्मिणी मंदिर देवस्थान द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

* प्रसिद्ध कलाकार भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे
बडनेरा/दि.28 – शिक्षक कॉलोनी, नववस्ती, बडनेरा स्थित श्री विट्ठल रुख्मिणी मंदिर देवस्थान ने इस वर्ष कार्तिकी एकादशी के अवसर पर बड़ी संख्या में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है. भक्ति, हरिनाम संकीर्तन और संगीत का अनूठा संगम प्रस्तुत करने वाले इन कार्यक्रमों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है. श्री विट्ठल रुख्मिणी देवस्थान का पारंपरिक दिंडी समारोह कार्तिकी एकादशी की पूर्व संध्या पर अर्थात् शनिवार 1 नवंबर को शाम 5 बजे आयोजित किया गया है. यह दिंडी शिक्षक कॉलोनी, शिवाजी नगर, म्हाडा कॉलोनी और सत्य साईं बाबा कॉलोनी से होकर गुजरेगी. इस दिंडी समारोह के लिए विशिष्ट एवं प्रसिद्ध वारकरी दिंडी मंडलियों को आमंत्रित किया गया है और वारकरी संप्रदाय की पारंपरिक घंटियों की ध्वनि से वातावरण भक्तिमय हो जाएगा. मंदिर ने सभी से इस दिंडी समारोह में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है.
दिंडी समारोह के बाद, रविवार 2 नवंबर को शाम 7 बजे भक्ति गीतों और भावपूर्ण गीतों का एक कार्यक्रम ’कणदा राजा पंढरीचा’ आयोजित किया गया है. इस संगीतमय कार्यक्रम का संचालन अमरावती के सिम्फनी ग्रुप के प्रसिद्ध कलाकार सचिन गुडे द्वारा किया गया है. यवतमाल के प्रसिद्ध गायक पूर्णाजी खानोडे को इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. इसी प्रकार, गायक यश यावले और गायिका निशाताई वानखड़े भी अपनी मधुर आवाज से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देंगे. क्षेत्र के भक्त इस कार्यक्रम के लिए उत्सुक हैं और कार्यक्रम की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.
सोमवार 3 नवंबर को महाप्रसाद के आयोजन के साथ कार्यक्रमों का समापन होगा. श्री विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर देवस्थान, शिक्षक कॉलोनी, नववस्ती, बडनेरा ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे समय पर इन तीन दिवसीय धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपस्थित होकर भाग लें और श्री विठ्ठल रुक्मिणी की कृपा के पात्र बने.

Back to top button