संघ की शताब्दी पर नगर में विविध क्षेत्र में पथ संचलन

अमरावती/दि.27- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आज पूरे 100 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य सबेरे 8 बजे विविध भागों में निकाले गये गणवेशधारी स्वयंसेवकों के पथ संचलन के छायाचित्र. स्वामी समर्थ मंदिर जनार्दन पेठ से निकला संचलन भूतेश्वर चौक, प्रभात कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, दशहरा मैदान रोड, पन्नालाल नगर, चूना भट्टी होते हुए जनार्दन पेठ पहुंचा. महानगर संघचालक उल्हास बपोरीकर और पदाधिकारी सहभागी हुए.





