‘भादुडे रे दूज ने चमक्यो जीे सितारो…’
पैदल ध्वजा यात्रा में भाविकाेंं को हुए परचे

* दहीसाथ से टेकडी मंदिर पहुंची, बाबा का दूग्धाभिषेक
* जयघोष और पंचरंगी ध्वजा ने किया समस्त नगर को आकर्षित
अमरावती/ दि. 25 – भगवान श्री रामदेव बाबा के भक्त आज सोमवार 25 अगस्त को सबेरे 6 बजे ध्वजा लेकर पैदल टेकडी मंदिर छत्री तालाब के आगे बाबा का जयघोष करते पहुंचे तो समस्त नगरवासियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. बाबा भक्तों को हाथोंहाथ परचे भी मिले. श्रध्दालुओं को बाबा की सुंदर और अत्यंतक आकर्षक प्रतिमा अंजाम लोगों ने भेंट कर दी. आज ही बाबा का जन्मोत्सव होने से भाविकोंं के आनंद का ओर-छोर न रहा. बाबा का जन्मदिन युवाओं ने मैनी मैनी रिटन्स ऑफ द डे बाबा गाया और भजनों में भादो का मेला सुहाना लगता है…., आयो आयो जी भादवो आयो, म्हारो रामापीर मुस्कायो… और अन्य भजन गाते हुए झूमते हुए भक्त छत्री तालाब के आगे टेकडी मंदिर पहुंचे.
दहीसाथ स्थित जय बाबा री निवास से ध्वजा यात्रा प्रारंभ हुई. जो अंबागेट, गांधी चौक, राजापेठ, कंवर नगर, जूना बायपास होते हुए टेकडी मंदिर पहुंची. पैदल ध्वजा यात्रा में लीला देवी पांडे, विजय पांडे, किरण पांडे, शुभम पांडे, सुनीता पांडे, ऐश्वरीय पांडे, अक्षिता पांडे, विशेष पांडे, मांगीलाल ओझा, शांतिबाई ओझा, कौशिक ओझा, शोभा ओझा, शीतल शर्मा, पुष्पा प्रजापत, अभिषेक प्रजापत, मनीषा जायसवाल, सपना व्यास, देवांशू व्यास, रेणु व्यास, प्राची गुप्ता, सुरेश सोमानी, अंंकित प्रजापति, प्रणय प्रजापति, हर्षल गाठे, प्रथम शर्मा, तुषार शर्मा,रोमिका कदम, कविता गिरी, शंकर व्यास, वीरा सुतार, देवेन्द्र गिरी, दीपक उपाध्याय, मधुसूदन अग्रवाल, विनोद ओझा, संगीता ओझा, चेतन अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, रोशन सुराना, अमोल बिजवे, मीनाक्षी वैष्णव आदि अनेकानेक भक्तों की पैदल ध्वजा यात्रा में न केवल उत्साहपूर्ण उपस्थिति और सहभाग रहा. बल्कि सभी ने बाबा को भजनों और जयकारों से समस्त नगरवासियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. एड. गोपाल बजाज परिवार ने चाय सेवा दी.





