नामांकन वापसी के दूसरे दिन नगराध्यक्ष पद के 6 व सदस्य पद के 12 नामांकन पीछे
अब 12 नगराध्यक्ष पदों हेतु 98 दावेदार मैदान में

* 278 सदस्य पदों के लिए 1499 प्रत्याशी
* दोपहर 4.30 बजे तक के आंकडे आए सामने
* कल दोपहर 3 बजे तक है नामांकन वापसी का अंतिम समय
अमरावती /दि.20- जिले की 10 नगर परिषदों व 2 नगर पंचायतों के लिए आगामी 2 दिसंबर को होने जा रहे चुनाव के लिए इस समय चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत फिलहाल नामांकन वापसी का दौर चल रहा है और आज नामांकन वापसी का दूसरा दिन रहा. नामांकन वापसी के दूसरे दिन नगराध्यक्ष पद हेतु प्रस्तुत कुल 104 नामांकनों में से 6 नामांकन पीछे लिए गए. जिसके चलते अब 12 नगराध्यक्ष पदों के लिए 98 नामांकन बचे हुए है. वहीं गत रोज तक मैदान में रहनेवाले 1511 नामांकनों में से आज नामांकन वापसी के दूसरे दिन 12 नामांकन वापिस लिए गए. जिसके चलते अब 278 सदस्य पदों हेतु 1499 नामांकन बचे हुए है. यह स्थिति आज दोपहर 4.30 बजे तक थी. वहीं नामांकन वापसी हेतु कल दोपहर 3 बजे तक का समय तय है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, नामांकन वापसी का समय समाप्त होने तक और कितने दावेदारों द्वारा अपने कदम पीछे खींचे जाते है. क्योंकि इसके बाद ही निकाय चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी. यहां यह भी विशेष उल्लेखनीय है कि, नामांकनों की वापसी के चलते प्रत्याशियों की संख्या में कोई विशेष फर्क नहीं पडा है. क्योंकि कई प्रत्याशियों ने एक से अधिक नामांकन दायर किए थे. जिन्होंने अपने एक नामांकन को कायम रखते हुए शेष नामांकनों को पीछे ले लिया.
इस संदर्भ में जिला निर्वाचन विभाग द्वारा दोपहर 4.30 बजे तक दी गई जानकारी के मुताबिक नांदगांव खंडेश्वर में नगराध्यक्ष पद का एक नामांकन पीछे लिया गया है. जिसके चलते अब नगराध्यक्ष पद हेतु 10 व सदस्य पद हेतु 78 नामांकन है. वहीं धारणी में आज एक भी नामांकन पीछे नहीं लिया गया. जिसके चलते नगराध्यक्ष पद हेतु 11 व सदस्य पद हेतु 18 नामांकन यथावत है. यही स्थिति शेंदूरजना घाट नगर पंचायत में भी रही. जहां पर आज एक भी नामांकन पीछे नहीं लिया गया. जिसके चलते शें. घाट में नगराध्यक्ष पद हेतु 6 व सदस्य पद हेतु 87 नामांकन कायम है. जबकि चिखलदरा में आज सदस्य पद हेतु दायर 53 नामांकनों में से 3 उम्मीदवारों द्वारा अपने 4 नामांकन वापिस लिए गए. जिसके चलते अब 20 सदस्यीय चिखलदरा नगर परिषद में सदस्य पद हेतु 49 नामांकन बचे हुए है. जहां पर नगराध्यक्ष पद के लिए 5 नामांकन भी प्राप्त हुए थे.
इसके अलावा आज मोर्शी में नगराध्यक्ष पद के 4 नामांकन वापिस लिए गए. जिसके चलते अब नगराध्यक्ष पद हेतु 7 नामांकन बचे हुए है. वहीं मोर्शी नगर परिषद में सदस्य पद हेतु प्रस्तुत 150 नामांकनों में से आज 2 नामांकन वापिस लिए गए. जिसके चलते अब 148 नामांकन बचे हुए है. वहीं वरुड नगर परिषद में सदस्य पद हेतु प्रस्तुत 122 नामांकनों में से 2 नामांकन पीछे लिए जाने के बाद सदस्य पद हेतु 120 नामांकन बचे हुए है और नगराध्यक्ष पद के लिए 11 नामांकन कायम है.
इसके साथ ही धामणगांव रेलवे नगर परिषद में आज नगराध्यक्ष पद हेतु प्रस्तुत कुल 3 नामांकनों में से 1 नामांकन वापिस लिया गया. इस नगर परिषद में भाजपा प्रत्याशी रहनेवाली अर्चना रोठे ने नामांकन के 2 सेट प्रस्तुत किए थे. जिसमें से उन्होंने अपना एक अतिरिक्त नामांकन वापिस ले लिया. जिसके चलते अब मैदान में केवल 2 प्रत्याशियों के 2 नामांकन ही बचे हुए है और धामणगांव में नगराध्यक्ष पद के दोनों दावेदारों के बीच आमने-सामने की भिडंत होनेवाली है. वहीं धामणगांव रेलवे नगर परिषद में सदस्य पद हेतु प्राप्त 52 नामांकनों में से आज 2 प्रत्याशियों द्वारा उनके 3 नामांकनों को वापिस ले लिया गया. जिसके चलते अब सदस्य पद हेतु 59 नामांकन बचे हुए है. इसी तरह दर्यापुर नगर परिषद में सदस्य पद हेतु मिले 126 नामांकनों में से आज एक नामांकन वापिस लिया गया. जिसके चलते अब सदस्य पद हेतु 125 व नगराध्यक्ष पद हेतु 7 नामांकन बचे हुए है. वहीं अचलपुर नगर परिषद में सदस्य पद हेतु 5 नामांकन वापिस लिए जाने के बाद 308 नामांकन बचे हुए है. जहां पर नगराध्यक्ष पद के लिए 14 नामांकन भी कायम है. इसके अलावा अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद में आज एक भी नामांकन पीछे नहीं लिया गया. जिसके चलते अंजनगांव सुर्जी में नगराध्यक्ष पद हेतु 12 व सदस्य पद हेतु 232 नामांकन कायम है.
* अब कहां कितने दावेदार
निकाय नगराध्यक्ष सदस्य
नांदगांव खंडे. 10 78
धारणी 11 88
शें. घाट 06 87
चिखलदरा 05 49
चांदुर बाजार 07 111
चांदुर रेलवे 06 99
मोर्शी 07 148
वरुड 11 120
धामणगांव रेलवे 02 49
दर्यापुर 07 125
अचलपुर 14 308
अंजनगांव सुर्जी 12 232
कुल 98 499





