सावन के दूसरे सोमवार को शिवलिंग पर सवा लाख मिश्री अर्पित
प्रगति राजस्थानी महिला मंडल ने की शिवजी की पूजा अर्चना

अमरावती/दि.24 -पावन हिंदू सावन महीने की दूसरे सोमवार को प्रगति राजस्थानी महिला मंडल द्वारा सवा लाख मिश्री चढ़ाकर पार्थिव शिवलिंग की पूजा की गई. रेखा चांडक (राशी टीजीटी) के घर पार्थिव शिवलिंग की विधिवत स्थापना पंडित संजय पांडे द्वारा की गई. ओम नमः शिवाय का जाप करते-करते सभी सखियां भाव भक्ति में मग्न हो गई. आरती के पश्चात प्रसाद का आनंद लाभ सभी ने लिया. अध्यक्ष कल्पना राठी एवं सचिव रेखा राठी के साथ सारिका जोशी, हेमा सारंडा, सीमा राठी, सीमा कलंत्री, सुशीला गांधी, शोभा बांगड़, नंदा राठी, प्राची राठी, ज्योति मालपानी, सविता तापड़िया, रश्मि जाखोटीया, शिल्पा गिलडा, भावना चांडक, किती चांडक, सरोज पीढ़ीयार, नेहा झंवर, अनीता लड्ढा, सुनीता चांडक, स्वाति अटल, सरला कंलत्री, प्रभा मालानी, इंदुमति शर्मा, तृप्ती लड्ढा, कल्पना पनपालीया, रेखा पावरी, पुष्प लता इंदानि, उषा राठी, मंगला लड्ढा, शांता कासट इन सभी सखियों मिश्री की लाखोडी अर्पित की.





