वसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन एवं विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा प्रेरणा कार्यक्रम

अमरावती/दि.24 – विद्या की देवी माता सरस्वती के आशीर्वाद से विद्यार्थियों को सफलता एवं प्रज्ञा का वरदान प्राप्त हो, इस उद्देश्य से डगवाले केमिस्ट्री क्लासेस की संचालिका प्रिया डगवाले के मार्गदर्शन में वसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के पूजन, मंत्रोच्चार एवं दीप प्रज्वलन से हुई. विद्यार्थियों ने श्रद्धापूर्वक देवी वंदना कर शिक्षा में प्रगति एवं आगामी परीक्षाओं में सफलता की कामना की. इस अवसर पर प्रिया डगवाले ने विद्यार्थियों को वसंत पंचमी का महत्व, सरस्वती पूजन की परंपरा तथा इस दिन पीले वस्त्र धारण करने के पीछे का धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व समझाया. वसंत पंचमी के अवसर पर विद्यार्थियों को स्नेहपूर्वक उपहार भी प्रदान किए गए.
यह उपक्रम विद्यार्थियों में अध्ययन की निरंतरता, प्रयासों की पूर्णता एवं परीक्षा के प्रति आत्मविश्वास बढ़ाने वाला सिद्ध हुआ. इसके साथ ही परीक्षा तैयारी विषय पर विशेष मार्गदर्शन सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रिया डगवाले ने परीक्षा काल में मानसिक तैयारी, सही अध्ययन पद्धति एवं आत्मसंयम पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया. उन्होंने परीक्षा तनाव से निपटने, समय प्रबंधन तथा आत्मविश्वास के साथ सफलता की ओर अग्रसर होने के उपयोगी सुझाव विद्यार्थियों को दिए. संस्कार, शिक्षा और आत्मविश्वास का अनोखा संगम यह कार्यक्रम केवल पूजन तक सीमित न रहकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरणादायी रहा. इस अवसर पर यह संदेश भी दिया गया कि शिक्षा केवल रटने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक समृद्धि की यात्रा है. कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों के लिए अल्पोपहार की व्यवस्था की गई. माता सरस्वती का आशीर्वाद लेकर विद्यार्थियों ने नई ऊर्जा, आशा और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा की तैयारी करने का संकल्प लिया. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रिया डगवाले, डगवाले केमिस्ट्री क्लासेस की संपूर्ण टीम एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभाग लिया.

Back to top button