डेढ हजार कर्मचारी संभालेंगे 418 मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी

अमरावती/दि.25- जिले के 10 नगर पालिका और दो नगर पंचायत के लिए आगामी 2 दिसंबर को मतदान होनेवाला है. इसके लिए 418 मतदान केंद्र निश्चित किए गए हैं. इन मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी संभालने के लिए चुनाव विभाग के 1840 अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं.
जिले केे अंजनगांव सुर्जी, दर्यापुर, अचलपुर, चिखलदरा, चांदूर बाजार, मोर्शी, वरूड, शेंदूरजना घाट, चांदूर रेलवे, धामणगांव रेलवे इन 10 नगर परिषद और धारणी व नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायतों के लिए मंगलवार 2 दिसंबर को मतदान हो रहा हैं. 155 प्रभागों में होने जा रहे इस चुनाव में 3 लाख 59 हजार 56 मतदाता मतदान का हक अदा करेंगे. 10 नगर परिषद और 2 नगर पंचायत में यह चुनाव हो रहे हैं. मुख्य केंद्राध्यक्ष सहित सहयोगी केंद्र सहायक नियुक्त किए गए हैं, ऐसी जानकारी जिला चुनाव विभाग की तरफ से दी गई हैं.

Back to top button