डेढ हजार कर्मचारी संभालेंगे 418 मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी

अमरावती/दि.25- जिले के 10 नगर पालिका और दो नगर पंचायत के लिए आगामी 2 दिसंबर को मतदान होनेवाला है. इसके लिए 418 मतदान केंद्र निश्चित किए गए हैं. इन मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी संभालने के लिए चुनाव विभाग के 1840 अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं.
जिले केे अंजनगांव सुर्जी, दर्यापुर, अचलपुर, चिखलदरा, चांदूर बाजार, मोर्शी, वरूड, शेंदूरजना घाट, चांदूर रेलवे, धामणगांव रेलवे इन 10 नगर परिषद और धारणी व नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायतों के लिए मंगलवार 2 दिसंबर को मतदान हो रहा हैं. 155 प्रभागों में होने जा रहे इस चुनाव में 3 लाख 59 हजार 56 मतदाता मतदान का हक अदा करेंगे. 10 नगर परिषद और 2 नगर पंचायत में यह चुनाव हो रहे हैं. मुख्य केंद्राध्यक्ष सहित सहयोगी केंद्र सहायक नियुक्त किए गए हैं, ऐसी जानकारी जिला चुनाव विभाग की तरफ से दी गई हैं.





