24 अगस्त को एक दिवसीय मिट्टी के गणेश निर्मिती कार्यशाला

अंबिका नगर मंदिर संस्थान, सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल का आयोजन

अमरावती /दि.13 – शहर में पहली बार पर्यावरणपुरक मिट्टी के गणपति निर्मिती एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 24 अगस्त को दोपहर 1 बजे से गणेश मंदिर, अंबिका नगर यहां श्री गणेश मंदिर संस्थान, अंबिका नगर, अंबिका नगर सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल तथा श्री विठ्ठलानंद सरस्वती मोबाइल ग्रंथालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है.
इस कार्यशाला में सहभाग लेने की अंतिम तारीख 17 अगस्त है और सहभाग लेनेवाले इच्छुकों को मात्र 50 रुपए शुल्क अदा कर आयोजकों के पास नाम पंजीयन करवाना होगा. गणेश मूर्ति की निर्मिती के लिए मंडल द्वारा मिट्टी व पानी की व्यवस्था की गई है. अधिक जानकारी के लिए सुनील पांडे (9372791943), सुनील देशमुख (8007448797), सुधीर देशमुख (9423125128) के मोबाइल नंबर पर संपर्क करें, ऐसा आयोजकों द्वारा कहा गया है.

Back to top button