‘एरिया-91’ के मालिक को एक दिन का पीसीआर
‘फेक वेडींग’ पार्टी का किया था आयोजन

* होटल मालिक सहित आयोजक के खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज
* पार्टी में नाबालिगों को भी परोसी गई थी शराब, जमकर चल रही थी धिंगामस्ती
अमरावती/दि.18 – स्थानीय शंकर नगर परिसर स्थित ‘एरिया-91 रेस्ट्रो बार’ नामक होटल में ‘फेक वेडींग पार्टी’ नामक इवेंट के दौरान शराब के नशे में झूम रहे 70 से 80 टीन एजर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसमें से 40 नाबालिगों की मेडीकल जांच कराए जाने पर उसमें से चार नाबालिग नशे में पाए गए थे. विगत 13 जुलाई की रात की गई इस कार्रवाई के बाद दाखिल मूल मामले में राजापेठ पुलिस ने गत रोज पोक्सो की धाराएं भी जोड दी है और एरिया-91 रेस्ट्रो बार के मालिक आनंद राजू भेले (33, समर्थ हाईस्कूल के सामने, देवरणकर नगर) को गिरफ्तार करते हुए उसे एक दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में लिया है.
बता दें कि, शंकर नगर परिसर स्थित एरिया-91 रेस्ट्रो बार नामक होटल में फेक वेडींग पार्टी का आयोजन किया गया है. जिसके लिए बार में कई नाबालिग लडके-लडकियां को प्रवेश देते हुए उन्हें शराब परोसी जा रही है, ऐसी जानकारी अपराध शाखा यूनिट-2 के पीआई संदीप चव्हाण को मिली थी. जिसके बाद पीआई संदीप चव्हाण ने अपने दलबल सहित एरिया-91 रेस्ट्रो बार पर छापा मारा था और उस समय होटल की तीसरी मंजिल पर 150 से अधिक युवक-युवतियां जोरजोर से शोरशराबा करते हुए धिंगामस्ती करते पाए गए थे. जिसमें से कई नाबालिग युवक-युवतियां शराब के नशे में झूमते हुए भी दिखाई दिए थे. जिसके चलते क्राईम ब्रांच की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने एरिया-91 रेस्ट्रो बार के मालिक आनंद भेले सहित पार्टी के आयोजक सैम हेमंत बजाज (19, अनुप नगर) व उसके अन्य चार नाबालिग साथिदारों के खिलाफ महाराष्ट्र शराबबंदी अधिनियम व मपोका की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया था. परंतु आरोपियों द्वारा नाबालिगों को जान-बुझकर शराब की आपूर्ति की गई और उन्हें नशे की गर्त में ढकेलने का प्रयास किया गया, यह बात उजागर होते ही सीपी अरविंद चावरिया ने राजापेठ पुलिस को इस मामले में पोक्सो कानून की धाराए बढाने का निर्देश दिया था. ऐसे में राजापेठ पुलिस ने इस मामले में पोक्सो कानून की धाराए बढाते हुए एरिया-91 रेस्ट्रो बार के संचालक आनंद भेले को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया. जहां से अदालत ने आनंद भेले को एक दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया.
* नाबालिग लडके-लडकियों को बार में अवैध तरीके से प्रवेश देते हुए उन्हें सेवन हेतु शराब की आपूर्ति किए जाने की बात स्पष्ट हुई. जिसके चलते फेक वेडींग पार्टी के आयोजक व एरिया-91 रेस्ट्रो बार के मालिक के खिलाफ दर्ज मामले में पोक्सो कानून की धाराए बढाई गई है. मामले में सघन जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी.
– अरविंद चावरिया
पुलिस आयुक्त





