आराला फाटा पर दो बाईक की भिडंत में एक मृत, दो घायल

दो दिनों में लगातार दूसरी दुर्घटना

दर्यापुर/दि.2 – दर्यापुर तहसील के खल्लार थाना क्षेत्र में आनेवाले अमरावती-दर्यापुर मार्ग की आराला फाटा से कुछ दूरी पर दो मोटर साइकिल के बीच आमने-सामने हुई भिडंत में एक की मृत्यु हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए. यह घटना गुरूवार 1 जनवरी को सुबह 11.30 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक युवक का नाम अकोला के खदान निवासी ईश्वर मोहन तांबेकर (22) है. जबकि घायलों के नाम खोलापुर निवासी पृथ्वीराज गुरूदास नाईक और सपना मंगल धुर्वे (21) है.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के समय ईश्वर और जख्मी युवती दुपहिया क्रमांक एमएच 30/ बीवाय 4606 पर सवार होकर लाखनवाडी जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही एमएच 27/ ईबी 9741 क्रमांक की दुपहिया के चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए ओवरटेक करने के चक्कर में ईश्वर की दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ईश्वर तांबेकर नामक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि युवती समेत पृथ्वीराज नाईक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही रूग्णसेवक गोपाल पाटिल अरबट, राहुल भुंबर ने घायलों को दर्यापुर के उपजिला अस्पताल में पहुंचाया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई. खल्लार के थानेदार रविंद्र बारड के दल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा करते हुए दोनो दुर्घटनाग्रस्त वाहन कब्जे में लिया. गंभीर रूप से घायल युवती को आगे के उपचार के लिए अकोला रेफर किया गया है. बता दें कि इसी मार्ग पर लखापुर फाटे पर 31 दिसंबर को बैलगाडी और दुपहिया के बीच हुई दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई थी.

* गतिरोधक न रहने से वाहनों की रफ्तार तेज
वलगांव मार्ग प्रशस्त हो गया है. तब से दुर्घटना का प्रमाण बढा है. इस मार्ग पर हुई दुर्घटना में अनेकों की जान गई है. अधिकांश दुर्घटनाएं बस स्टैंड के पास गतिरोधक न रहने से बढी हैं. आराला फाटा पर भी 1 जनवरी को दो दुपहिया की भिडंत हो गई थी. इस दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई थी. आराला स्टैंड पर गतिरोधक रहता तो कदाचित दुर्घटना न होती. आराला फाटा यह चौक है. चारो दिशा से वाहनों की आवाजाही रहती है. इस कारण इस फाटा पर गतिरोधक लगाना आवश्यक है. लोकनिर्माण विभाग द्बारा इस ओर ध्यान देकर यहां गतिरोधक लगाने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता सोपान गोंडचोर ने की है.

Back to top button