टैंकर और ऑटो के बीच दुर्घटना में एक मृत, एक घायल

बुलढाणा जिले के चिखली- मेहकर मार्ग की घटना

बुलढाणा /दि.17– चिखली- मेहकर मार्ग के खैरव फाटा के पास अ‍ॅपे और टैंकर के बीच हुई दुर्घटना में आमखेड निवासी मधुकर वाघ (62) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि सुनिल वाघ (35) गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक चिखली से आमखेड वापस लौटते समय अ‍ॅपे ने खैरव फाटा के पास पेट्रोल पंप के सामने खडे टैंकर को टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ऑटो में बैठे मधुकर वाघ और सुनिल वाघ दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मधुकर वाघ की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई.

Back to top button