ट्रक और ट्रैक्टर के बीच भिडंत में एक मृत, एक घायल

कारंजा लाड/दि. 14 – मुर्तिजापुर- कारंजा मार्ग पर बुधवार 13 अगस्त को सुबह 11.30 बजे के दौरान कारंजा शहर से कुछ दूरी पर ट्रक और ट्रैक्टर के बीच जोरदार भिडंत हो गई. इस दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवक का नाम खिनखिनी निवासी गोपाल पापले (40) है.
जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने एमएच 29/ 901 क्रमांक के ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार गोपाल पापले की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा अविनाश आठवले (37) नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल कारंजा के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उस पर उपचार जारी है.

 

Back to top button