समृध्दि पर कार का टायर फुटा, एक की मौत, दो घायल

मृतक और जख्मी नाशिक जिले के रहनेवाले

नांदगांव खंडेश्वर/दि.18 – नांदगांव खंडेश्वर तहसील से जानेवाले समृध्दि महामार्ग पर तेज रफ्तार से दौड रही कार का टायर फुटने से हुई दुर्घटना में एक की मृत्यु हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
समृध्दि महामार्ग पर नागपुर की तरफ जानेवाले चैनल नंबर 134 से 135 के दौरान बुधवार 15 अक्तूबर की रात 1 बजे के दौरान यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना में मृतक का नाम माधव उगले है. नाशिक जिले के सिन्नर तहसील में आनेवाले चिंचोली निवासी अनिल उगले और उसके दोस्त नाशिक से प्रयागराज जा रहे थे. उस समय पिंपलगांव निपानी निवासी अजिंक्य बांगर (27) नामक युवक वाहन चला रहा था. समृध्दि महामार्ग पर कार क्रमांक एमएच 15/ एचयू 1716 का टायर फुटने से चालक का गाडी पर से संतुलन बिगड गया और कार द्बिभाजक से टकरा गई. इस दुर्घटना में उगलसिंह रावसाहेब जाधव गंभीर रूप से घायल हो गए. माधव उगले से सिर पर गंभीर चोटे आयी और उनकी मृत्यु हो गई.

Back to top button