टिप्पर की टक्कर से एक की मौत, दो गंभीर

विवाह से वापिस लौट रहे तीनों

गढचिरोली/दि.28 – आरमोरी से गढचिरोली की ओर जा रहे तेज रफ्तार टिप्पर द्वारा मारी गई भीषण टक्कर के चलते दुपहिया पर सवार तीन लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए. यह हादसा सोमवार 27 अक्तूबर की दोपहर 3.45 बजे आरमोरी-गढचिरोली राष्ट्रीय महामार्ग पर बर्डी टी पॉइंट के निकट घटित हुआ. मृतक का नाम सारंग रवींद्र शेंडे (31, आवलगांव, तह. ब्रह्मपुरी, जि. चंद्रपुर) तथा घायलों के नाम डेवीड नवलू मडावी (35) महेंद्र सुखाराम जांगधुर्वे (32, दोनों येरकड, तह. धानोरा निवासी) बताए गए है.
जानकारी के मुताबिक आरमोरी में अपने रिश्तेदार के यहां विवाह रहने के चलते तीनों युवक दुपहिया क्रमांक एमएच-33/एजे-2735 पर सवार होकर आरमोरी पहुंचे थे. जहां से वे किसी काम के चलते आवलगांव की ओर गए थे और आवलगांव से आरमोरी की तरफ वापिस लौटते समय पीछे से आ रहे टिप्पर क्रमांक एमएच-40/सीटी-1155 ने दुपहिया वाहन को पीछे से आकर जोरदार टक्कर मारी. जिसके चलते तीनों युवक दुपहिया से उछलकर नीचे जा गिरे. इस समय सिर पर गंभीर चोट लगने के चलते सारंग शेंडे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य दोनों लोग गंभीर रुप से घायल हुए. इस हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को तुरंत ही आरमोरी के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डेवीड मडावी की स्थिति गंभीर रहने के चलते उसे नागपुर रेफर किया गया. वहीं इस हादसे के बाद टिप्पर चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया, जिसकी आरमोरी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.

Back to top button