4 दुर्घटनाओें में एक की मौत, 6 घायल
7 भेड को भी कूचला, ग्रामीण क्षेत्र में दुर्घटनाएं बढी

अमरावती/दि.1 – ग्रामीण क्षेत्र में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है. दुर्घटना का प्रमाण बढ रहा है. 4 अलग-अलग दुर्घटना में एक की मौत तथा 6 लोग घायल हो गए. एक स्थान पर वाहन ने 7 भेड को कूचल दिया. परतवाडा, तिवसा, चिखलदरा और येवदा थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई.
परतवाडा थाना क्षेत्र के चांदूर नाका से चांदूर बाजार मार्ग पर अलमास परवीन, पति शेख शब्बीर और बेटा शेख साहिल, ऐसे तीनों एमएच27-बीके 4920 क्रमांक की दुपहिया पर सवार होकर जा रहे थे. उनकी दुपहिया को वृध्दाश्रम के सामने एक वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में पत्नी अलमास परवीन की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि पति और बेटा घायल हो गए. शेख जमीर शेख गफुर की शिकायत पर परतवाडा पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं. तिवसा क्षेत्र में हुई दूसरी दुर्घटना में आनंदवाडी निवासी चरस छटर पवार (55) यह अपनी पत्नी अनसूया पवार के साथ तिवसा की तरफ जा रहे थे. उनकी दुपहिया क्रमांक एमएच 27/सीटी 8468 को वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पति-पत्नी घायल हो गए. शिकायत के आधार पर आरोपी चालक सतीश वानखडे के खिलाफ तिवसा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. चिखलदरा थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना में सेमाडोह से चिखलदरा फाटा के पास रामदास चिंतामण गवई (72) का बेटा और बहु दोनों एमएच 27/डी 2602 क्रमांक की दुपहिया से धारणी से परतवाडा की तरफ जा रहे थे. तब मोड रास्ते पर एमएच 27 /बीएक्स 7912 क्रमांक की पीकअप वैन ने उनकी दुपहिया को उडा दिया. इस हादसे में रामदास का बेटा और बहु दोनों घायल हो गए. चिखलदरा पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अन्य घटना येवदा थाना क्षेत्र में येवदा से दर्यापुर मार्ग पर सांगलुद से उमरी के दौरान घटित हुई. अनिकेत श्रीराम पाचपोहे (22) नामक युवक अपने साथी के साथ सडक से भेडों का जत्था लेकर जा रहा था तब कच्चे मार्ग के चौराहे पर एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 7 भेंड की मृत्यु हो गई तथा 5 घायल हो गई. भेडपाल अनिकेत पाचपोहे भी हादसे में घायल हो गए. इस दुर्घटना में भेडपाल का 1 लाख 5 हजार रुपए का नुकसान हो गया. येवदा पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.





