जंगली सूअर सामने आने से हुई दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
अमरावती-मोर्शी मार्गकी घटना

मोर्शी/ दि.5– अमरावती से मोर्शी मार्ग पर स्थित वैद्य डॉग सेंटर के सामने मोटरसाईकिल की हुई दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. जंगली सूअर अचानक सामने आने से यह हादसा हुआ. जख्मी को अमरावती जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह दुर्घटना शुक्रवार 4 जुलाई को दोपहर में घटित हुई. दुर्घटना में मृत युवक का नाम काठी वाडेगांव निवासी मयूर हरीभाउ बरांगे (22) है. जबकि जख्मी का नाम वरूड निवासी यश बालू जाधव (20) है. जानकारी के े मुताबिक, मयूर बरांगे व यश जाधव मोटर साईकिल क्रमांक एमएच 31-एफटी 8496 पर सवार होकर वरूड- मोर्शी मार्ग से कुछ काम निमित्त अमरावती जा रहे थे. बीच रास्ते में वैद्य डॉग सेंटर के सामने अचानक जंगली सूअर सामने आ जाने से दुपहिया वाहन की जंगली सूअर के साथ जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में जंगली सूअर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि दुपहिया सवार दोनों युवक दूर फेेंके गए. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही तानाजी युवा बहुउद्देशीय संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राहूल पंडागरे, रवि परतेती, श्याम मोरे, यश पांडे, अभिषेक झोड, तेजस नागले ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों घायलो को एम्बुलंस से मोर्शी के उपजिला अस्पताल पहुंचाया. उपचार के दौरान मयूर बरांगे की मृत्यु हो गई. गंभीर रूप से घायल यश जाधव पर प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मोर्शी पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दुपहिया कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया ह





