सडक हादसों में एक की मौत, दो घायल

मोर्शी व चिखलदरा तहसील की घटना

अमरावती /दि.19 – ग्रामीण क्षेत्र के मोर्शी और चिखलदरा तहसील में हुई अलग-अलग दुर्घटना में एक की मृत्यु हो गई तथा दो लोग घायल हो गए.
मोर्शी थाना क्षेत्र के मोर्शी से हिवरखेड मार्ग पर मायवाडी फाटा के सामने गणेश वासुदेव खासबागे (49) और हेमलता खासबागे दोनो मायवाडी फाटा के पास से जा रहे थे तब अचानक दुपहिया के सामने गड्ढा आ गया. इस गड्ढे से दुपहिया उछलने से हेमलता सिमेंट रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. उसी अमरावती के निजी अस्पताल में भर्ती किया. वहां से उसे सुपर स्पेशालिटी अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई. सतीश गुलाब ढोरे (44) की शिकायत पर पुलिस ने गणेश खासबागे के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसी तरह चिखलदरा से नरेश गोविंद नवले (45) नामक व्यक्ति अपने भतीजे के साथ परतवाडा की तरफ दुपहिया पर सवार होकर आ रहा था. तब बीच रास्ते में एसटी बस ने दुपहिया को कट मारा इस कारण गाडी का संतुलन बिगडने से नरेश नवले और उसका भतीजा निचे गिर पडे. इस हादसे में दोनों घायल हो गए. जख्मी नरेश की शिकायत पर चिखलदरा पुलिस ने बस चालक मो. गमीन मो. जाफर (54) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button