दीपावली से पहले और एक परीक्षा, दो लाख से अधिक विद्यार्थियों का होगा मूल्यमापन

‘एससीईआरटी’ का टाइम टेबल घोषित, विद्यार्थियों हेतु मराठी, गणित व अंग्रेजी का रहेगा पेपर

अमरावती /दि.10 – राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा इस बार की संकलित मूल्यमापन केस-1 (पैट) का टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है. प्राथमिक, माध्यमिक व अनुदानित शालाओं के कक्षा दूसरी से आठवीं के 2 लाख 6 हजार 34 विद्यार्थियों के लिए मराठी, गणित व अंग्रेजी विषयों की यह परीक्षा दीपावली से पहले ली जाएगी. प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा कक्षानिहाय अपेक्षित अध्ययन किया गया है अथवा नही, इसकी पडताल करते हुए अध्ययन व अध्यापन प्रक्रिया में शिक्षकों को सहायता करने के उद्देश्य से यह परीक्षा ली जा रही है.

* छमाही के नियोजन का अधिकार इस बार शालाओं को ही
विगत शैक्षणिक वर्ष के दौरान पैट की परीक्षा अप्रैल माह में लेने का शालाओं के पास रहनेवाला अधिकार सीधे एससीईआरटी द्वारा अपने पास ले लिए जाने के चलते कई शिक्षक संगठनों द्वारा इस पर अपनी नाराजगी जताई गई थी. जिसके चलते इस बार छमाही परिक्षाओं के नियोजन का पूरा अधिकार शालाओं को ही दिया गया है.

* 10 माध्यमों में होगी ‘पैट’ की परीक्षा
मराठी सहित हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, गुजराती, कन्नड, सिंधी, तमील, तेलगू व बंगाली इन 10 माध्यमों के जरिए ‘पैट’ की परीक्षा ली जानी है. इस परीक्षा के लिहाज से प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा अपनी तैयारी शुरु कर दी गई है.

* क्या है ‘पैट’ का उद्देश्य
विद्यार्थी द्वारा इयत्तानिहाय अपेक्षित अध्ययन संपादित किया गया है अथवा नहीं इसकी पडताल कर अध्ययन व अध्यापन की प्रक्रिया को सुलभ करने हेतु यह परीक्षा ली जाती है. शिक्षकों द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी की ओर ध्यान देते हुए उनकी जरुरत के अनुरुप कृति-कार्यक्रम लेना यह इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य है.

* 10 से 13 अक्तू. के दौरान होगी ‘पैट’ की परीक्षा
– प्रथम भाषा (मराठी अथवा अन्य माध्यम के अनुसार) की 10 अक्तूबर को, गणित की 11 अक्तूबर को व तृतीय भाषा अंग्रेजी की 13 अक्तूबर को ‘पैट’ की परीक्षा ली जाएगी.
– कक्षा दूसरी के लिए 60, कक्षा तीसरी से छठवीं हेतु 203 तथा कक्षा सातवीं व आठवीं हेतु 120 मिनट की परीक्षा होगी. प्रत्येक विषय में लिखित व मौखिक दोनों घटक रहेंगे.
– कक्षा दूसरी हेतु 30, कक्षा तीसरी व चौथी हेतु 40, कक्षा पांचवीं-छठवीं हेतु 50 तथा कक्षा सातवीं-आठवीं हेतु 60 अंकों की श्रेणी नुसार परीक्षा ली जाएगी.

* अंक केवल मूल्यांकन के लिए
मूल्यमापन परीक्षा केवल अंक मूल्यांकन के लिए ही ली जा रही है. इस परीक्षा में शामिल होना यद्यपि सभी विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य एवं बंधनकारक है, परंतु कक्षा दसवीं व बारहवीं की परीक्षा की तरह इसका कोई अतिरिक्त बोझ विद्यार्थियों पर नहीं पडेगा.

* जिले में 2 लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल
इस मूल्यमापन परीक्षा में अमरावती जिले के 2 लाख 6 हजार 34 विद्यार्थी शामिल होनेवाले है. जिसके मद्देनजर एससीईआरटी द्वारा तमाम आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. जिसके तहत इस परीक्षा की प्रश्नपत्रिका जिले की विद्यार्थी संख्या के अनुसार प्रत्येक विषय व वर्ग हेतु भेजी जा चुकी है, जिन्हें तहसीलनिहाय वितरित भी कर दिया गया है. जहां से सभी शालाओं को प्रश्नपत्रिकाएं सुरक्षित तरीके से भेजी गई है.

* इस परीक्षा के जरिए अध्ययन व अध्यापन प्रक्रिया सुलभ होने में सहायता मिलेगी. साथ ही पढाई-लिखाई में पिछे रहनेवाले विद्यार्थी को भी आगे बढाने हेतु कृति कार्यक्रम का नियोजन करने में मदद होगी.
– सतीश मुगल
प्राथमिक शिक्षाधिकारी, जिप, अमरावती.

Back to top button