चुनावी विवाद के चलते हुई मारपीट में एक की मौत

12 लोगों पर मामला दर्ज, अंजनगांव सुर्जी की घटना

अमरावती/दि.23 – नगर परिषद चुनाव को नतीजा घोषित होते ही दो गुटों के बीच आमने-सामने हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मृत्यु होने से खलबली मच गई है. इस प्रकरण में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया हैं. यह सनसनी खेज घटना अंजनगांव सुर्जी में घटित हुई. मृतक का नाम मो. जाकीर शेख नजीर (60) है. वह अंजनगांव के कुरेशी नगर का रहनेवाला है.
जानकारी के मुताबिक नगर परिषद चुनाव में प्रभाग क्रमांक 10 के दो प्रतिद्वंदी गुटों के बीच रविवार 21 दिसंबर को मतगणना वाले दिन विवाद हो गया. पश्चात इस विवाद का रूपांतर मारपीट में बदल गया. इसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. प्रभाग क्रमांक 10 में कांग्रेस और उबाठा ग्रुप की ओर से नामांकन दाखिल करनेवाले एक समुदाय का नेतृत्व करनेवाले कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हुई. पराजीत उम्मीदवार के समर्थक घर जा रहे थे तब उसके पीछे विजयी उम्मीदवार के समर्थक जल्लोष करते हुए पराजीत उम्मीदवार के समर्थकों को दिखाई दिए. इस बात पर से विजयी उम्मीदवार के समर्थकों ने पराजीत समर्थकों पर छिंटाकशी शुरू कर दी. उन्होंने समझाने का प्रयास किया तब मारपीट की गई, ऐसा आरोप है. आठवडी बाजार के वेल्डिंग की दुकान के सामने मो. जाकीर शेख नजीर के साथ मारपीट किए जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी को अंजनगांव सुर्जी के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया. पोस्टमार्टम के लिए उसका शव अंजनगांव ग्रामीण अस्पताल लाया गया. पश्चात परिसर में तनाव निर्माण गया था. मतगणना का दिन रहने से शहर का वातावरण तनाव पूर्ण न होने के लिए पुलिस ने इस प्रकरण में काफी गोपनियता रखी. रात 8 बजे मृतक के रिश्तेदानों ने जब तक मामला दर्ज नहीं होता तब तक न हटने की भुमिका ली. मृतक के बेटे मो. अखलाख मो. जाकीर (29) शिकायत पर पुलिस ने रात 10.30 बजे के दौरान मुजीबुर रहमान , जियाउल रहमान, अब्दुल मोईन रज्जाक मो. लतिफ, मो. परवेज अब्दुल, मो. फैजान मो. इद्रीस, इफ्तेखार अहमद मो. इद्रीस, औसाफ रफिक रियाज अहमद और मुजतबा कदीर, मो. आवेज मो. इलीयाज, मो. साकीब मो. इद्रीस, मो. अजहर अब्दुल रशीद और मो. अदील मास्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया.

* शिकायत में किया गया आरोप
मो. जाकीर शेख नजीर, शहजाद अहमद अब्दुल जब्बार, मो. फैजान यह रविवार को दोपहर में मतगणना स्थल पर गए थे. प्रभाग क्रमांक 10 ब में शहनाज बानो यह शिवसेना उबाठा की उम्मीदवार थी. जबकि नाजीया परवीन मो. इरफान यह कांग्रेस की प्रत्याशी थी. वह निर्चात होने से कोई विवाद न होने के मकसद से मो. जाकीर समेत कुल 4 लोग ग्रामीण अस्पताल की तरफ से जा रहे थे. सभी आरोपी उनकी तरफ देखकर हसने लगे. तब शिकायतकर्ता ने आप अपने जीत का जश्न मनाईए. गालीगलौच क्यों कर रहे हो? ऐसा कहकर समझाने का प्रयास किया. मो. साकीब अब्दुल मोईन रज्जाक और इफ्तेका रहमद ने शिकायतकर्ता के पिता मो. जाकीर को लाथोघुसो से पिटकर नीचे गिरा दिया. नीचे गिरने के बाद भी उसकी छाती पर लाथे मारी गई. इस कारण वे घटनास्थल पर ही बेहोश हो गए. उन्हें कौतुब पाटिल के यहां उपचार के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.

 

Back to top button