शादी में जाते समय हुई दुर्घटना में एक की मौत

परतवाडा-शिरजगांव मार्ग पर चार सडक हादसे

* तीन लोग हुए घायल
अमरावती/दि.5 – परतवाडा से शिरजगांव मार्ग पर हुई सडक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. विवाह समारोह के लिए परतवाडा जा रहे शिरजगांव कसबा निवासी ज्ञानेश्वर भूसारी की खरपी के पेट्रोल पंप के पास हुई भीषण दुर्घटना में घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.
परतवाडा से शिरजगांव मार्ग पर एक ही दिन चार दुर्घटना हुई. मंगलवार को शाम के समय भुसारी यह शिरजगांव से परतवाडा विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. पेट्रोल पंप के निकट एक ट्रैक्टर से उनकी दुपहिया जा भिडी. गंभीर चोट आने के कारण ज्ञानेश्वर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. भुसारी की दुर्घटना में मृत्यु होने का पता चलते ही परिसर में शोक छा गया. इसी मार्ग पर और दो दुपहिया की दुर्घटना हुई. इसमें दुपहिया सवार मामूली रूप से घायल होने की जानकारी मिली हैं. चौथी दुर्घटना शिरजगांव के निकट हुई. इस हादसे में भी दुपहिया सवार घायल हो गया.

Back to top button