सौर उर्जा प्रकल्प के लिए एक हजार पेडों की कटाई
वनविभाग की अनुमति न लेते हुए काटे गये पेड

* सौर उर्जा कंपनी का कारनामा
तिवसा/दि.28– सरकार पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अभियान पर करोड़ों रुपए खर्च करती है. लेकिन, एक सौर ऊर्जा कंपनी ने तहसील के शेंदुरजना बाजार ग्राम पंचायत की सीमा में नियोजित सौर ऊर्जा परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि पर से एक हजार पेड़ों को नष्ट कर दिया.
तीन साल पहले शेंदुरजना बाजार गांव की सीमा में खेत सर्वे नंबर 49/3 में फलों के पेड़ों सहित विभिन्न प्रजातियों के एक हजार से अधिक पेड़ लगाए गए थे. इस पौधों के रोपण का रखरखाव और संरक्षण पंचायत समिति के तहत रोगायो योजना के माध्यम से किया जा रहा था. हैदराबाद की एक कंपनी वी.वी.के.आर. एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. ग्राम पंचायत से पांच हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई थी और वहां खड़े पेड़ों को काटने के लिए वनविभाग के अधिकारी से अनुमति मांगी गई थी. वनविभाग ने मौके पर निरीक्षण करने के बाद केवल 66 पेड़ों को काटने की अनुमति दी थी. लेकिन कंपनी ने सभी पेड़ों को काटकर वहां खुला मैदान बना दिया है. नागरिकों और प्रकृति प्रेमियों ने बिना अनुमति के पेड़ों को काटने पर आपत्ति जताई है.
* पंचायत समिति अनभिज्ञ
रोजगार गारंटी योजना के तहत लगाए गए पौधों की जानकारी पंचायत समिति के संबंधित विभाग को होना उचित है, लेकिन यह बात सामने आई है कि रोजगार गारंटी योजना के तहत किए गए कार्यों की जानकारी पंचायत समिति को नहीं है.
* जायजा कर दी 66 पेड काटने की अनुमति
वी.वी.के.आर. कंपनी की उपाध्यक्ष अंजू सचदेवा ने पेड़ों को काटने की अनुमति मांगी थी. निरीक्षण के बाद 66 पेड़ों को काटने की अनुमति दे दी गई जो काटने योग्य थे.
– अमोल चौधरी,
वनपरिक्षेत्र अधिकारी, मोर्शी
* सभी प्रक्रिया पूरी हुई
सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए सभी प्रक्रिया सही ढंग से पूरी हो गई है. ग्राम पंचायत ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया है.
– आशा किशोर चौधरी,
सरपंच, शेंदुरजना बाजार.





