शेयर में निवेश का झांसा देकर साढे बारा लाख की ऑनलाइन जालसाजी

अमरावती/दि.1 – स्थानीय सम्मती टिचर्स कॉलोनी में रहनेवाले राजू पंजाबराव काले (43) को वॉटस्एप के जरिए एक ग्रुप में जोडकर शेयर मार्केट में निवेश पर आकर्षक फायदा मिलने का झांसा देते हुए 12 लाख 40 हजार रुपए का ऑनलाइन चूना लगाया गया. ऐसे में अपने साथ हुई जालसाजी को लेकर राजू काले ने साईबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके चलते साईबर सेल ने अज्ञात के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत में राजू काले ने बताया कि, शेयर मार्केट से संबंधित ग्रुप रहने के चलते उन्होंने फेसबुक के जरिए एनजे ग्रुप को जॉइन किया था. जिसके बाद उन्हें एक वॉटस्एप ग्रुप पर भी जोडा गया और एक लिंक भेजकर एक ऐप डाऊनलोड करने हेतु कहा गया. जिस पर ट्रेडींग करने पर उन्हें अच्छा-खासा फायदा होने की बात कही गई. ऐसे में उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक के अपने खाते से 6 लाख 12 हजार रुपए विड्रॉल करते हुए आर्थिक लेन-देन किया. जिसमें थोडाबहुत फायदा होता दिखाई देने पर उन्होंने और भी 6 लाख 28 हजार रुपए का निवेश किया. लेकिन जब वे अपने निवेश और उस पर हुए फायदे को वापिस निकालने गए तो उन्हें एक रुपया भी वापिस नहीं मिला. जिसके बाद उन्हें अपने साथ हुई जालसाजी का अंदाजा हुआ. ऐसे में उनके साथ कुल 12 लाख 40 हजार रुपयों की ऑनलाइन जालसाजी हुई है.

Back to top button