वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर ऑनलाइन जालसाजी

महिला को लगाया 8 लाख रुपए का चूना

अमरावती/दि.11- स्थानीय अर्जुन नगर परिसर में रहनेवाली 33 वर्षीय महिला के मोबाईल पर वर्क फ्रॉम होम को लेकर मैसेज भेजने के साथ ही एक लिंक भेजते हुए उक्त महिला को घर बैठे काम करते हुए अच्छी खासी कमाई होने का झांसा देकर करीब 8.14 लाख रुपए का चूना ऑनलाईन तरीके से लगाया गया. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच पडताल करनी शुरू की है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उक्त फिर्यादी महिला के वॉटसअ‍ॅप क्रमांक पर विगत 3 अक्तूबर को एक अज्ञात नंबर से मैसेज भेजते हुए उससे पूछा गया था कि क्या वह वर्क फ्रॉॅम होम यानी घर बैठे काम करते हुए पैसा कमाने की इच्छूक है. जिस पर सकारात्मक प्रतिसाद देते ही उक्त महिला को द रॉयल मींट नामक कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए एक लिंक भेजी गई और उस लिंक को ओपन करते हुए उसमें अपनी पूरी जानकारी भरने हेतु कहा गया. इसके चलते उक्त महिला ने वह लिंक खोलकर उसमें अपना पूरा ब्यैरा भरा और अपना अकाउंट भी बनाया. जिसके बाद उक्त महिला को रोजाना 40 टास्क पूरा करने हेतु कहा गया. रोजाना काम पूरा होने पर उक्त महिला के बैंक अकाउंट में कुछ रकम जमा होती थी और अगले दिन उक्त महिला को प्राप्त होनेवाले मैसेजों के आधार पर अलग-अलग बैंक अकाउंट में रकम जमा करानी पडती थी. यह सिलसिला कई दिन तक चलता रहा. उसके बाद उक्त महिला ने एक दिन अपनी रकम वापिस मांगी तो उसे बैंक अकाउंट से पैसा विड्रॉल करने हेतु कहा गया. परंतु जब उक्त महिला अपना पैसा विड्रॉल करने पहुंची तो उसे पता चला कि उसकी बैंक अकाउंट में एक रूपया भी जमा नहीं हुआ है. बल्कि उसे इस बारे में केवल मोबाईल पर ही मैसेज मिल रहे थे. जिसके बारे में जब उक्त महिला ने मैसेज भेजनेवाले व्यक्ति से पूछताछ की तो उसे बताया गया कि उसने समय पर पैसे जमा नहीं किए थे. जिसके चलते उसका क्रेडीट स्कोअर कम है. जिसे बढाने के लिए उसे प्रति पॉइंट 2 लाख रुपए के हिसाब से कंपनी के पास 12 लाख रुपए जमा कराने होंगे. जिसके बाद उक्त महिला को अपने साथ ऑनलाईन धोखाधडी व साइबर ठगबाजी होने का एहसास हुआ. लेकिन तब तक उसके दो अलग-अलग बैंक अकाउंट से कुल 8 लाख 14 हजार 933 रुपए निकालकर वह खुद अलग-अलग बैंक खातों में जमा करा चुकी थी. जिसके बाद उक्त महिला ने साईबर पुलिस थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए अपने साथ ऑनलाईन जालसाजी होने की शिकायत दर्ज कराई.

Back to top button