आराधना चौक में पकडा गया ऑनलाइन चक्री जुआ अड्डा
गाडगे नगर पुलिस के डीबी पथक की कार्रवाई

अमरावती/दि.30 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आराधना चौक स्थित देवीज हेवन अपार्टमेंट में कार्तिक पान पैलेस नामक दुकान के भीतर ऑनलाइन चक्री जुआ चलने की जानकारी मिलते ही गाडगे नगर पुलिस के डीबी पथक ने वहां पर छापा मारा तथा 2 आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ ही जुए के खेल में प्रयुक्त करीब 15,500 रुपयों का माल बरामद किया. पकडे गए आरोपियों के नाम पवन ज्ञानेश्वर अडलिंगे (22, शिव नगर, विलास नगर से पीछे) तथा प्रथमेश दत्ता अमृते (22, लक्ष्मी नगर, लहरी बाबा मंदिर के पास) बताए गए है.
इस संदर्भ में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कार्तिक पान पैलेस का मालिक रहनेवाला पवन ज्ञानेश्वर अडलिंगे द्वारा अपनी दुकान में लगाए गए परदे के पीछे टीवी स्क्रीन, मॉनिटर, गेमिंग बॉक्स, नेट पॉट, अडाप्टर, माऊस, की-बोर्ड व डाटा केबल का प्रयोग करते हुए ऑनलाइन चक्री जुआ चलाने का पूरा सेटअप तैयार किया गया था. जहां पर बैठकर प्रथमेश दत्ता अमृते नामक युवक पैसों की बाजी लगाते हुए ऑनलाइन चक्री गेम पर हार-जीत का खेल खेल रहा था. इस पूरे साजो सामान को जब्त करने के साथ ही गाडगे नगर पुलिस के डीबी पथक ने दोनों आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल के मार्गदर्शन तथा गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अतुल वर तथा पुलिस निरीक्षक विजया पंधरे व समाधान वाटोरे के नेतृत्व डीबी पथक प्रमुख एपीआई मनोज मानकर, डीबी इंचार्ज पोहेकां भारत वानखडे, नापोकां राजेश बुरेले, पोकां नंदकिशोर करोची, दुलरेज खान, महेश शर्मा, रुपेश हटकर व राज देवीकर द्वारा की गई.





