ऑनलाईन लॉटरी के नाम जारी 3 जुआं अड्डों पर छापें
32 जुआरी कब्जे में, 1.35 लाख रुपए नकद सहित 8 लाख रुपए का माल जब्त

* राजकमल चौक की दुकान में शुरू थी चक्री
अमरावती / दि.21 –शहर के सर्वाधिक चहल- पहल वाले राजकमल चौराहे पर तीन दुकानों में ऑनलाइन लॉटरी के नाम पर कम्प्युटर की सहायता से खुलेआम जुआं शुरू था. यह सिलसिला शहर में पिछले अनेक माह से शुरू था. क्राईम ब्रांच युनिट- 2 के दल ने श्ाुक्रवार 20जून की रात तीनों दुकान के जुआं अड्डे पर छापा मारकर नकद राशि सहित 8 लाख रुपए का माल जब्त कर जुआ खेलनेवाले व अन्य सहित कुल 32 लोगों को कब्जे में लिया है. शुक्रवार की देर रात तक यह कार्रवाई शुरू थी.
राजकमल चौक के ऑटो गली में स्थित इन तीनों दुकानों में ऑनलाइन लॉटरी के नाम पर खुलेआम जुआं शुरू रहने की जानकारी क्राईम ब्रांच युनिट- 2 को मिली थी. लेकिन लॉटरी के लिए आवश्यक कागजपत्र पुलिस को वहां नहीं मिले. पुलिस ने इन तिनों दुकान से जुआं खेलनेवाले 22 लोगों सहित 10 ऑपरेटर्स कब्जे में लिए. पुलिस ने इन तिनों स्थानों से 12 सीपीयू, 9 मॉनिटर, 2 दुपहिया, 3 वाईफाई डोंगल तथा नकद 1लाख 35 हजार रुपए व अन्य साहित्य सहित कुल 8 लाख रुपए का माल जब्त किया. जिन दुकानों पर यह कार्रवाई की गई उसमें दो दुकान न्यू जैन तथा एक धनराज नाम से शुरू रहने की पुलिस ने जानकारी दी. क्राईम ब्रांच युनिट- 2 के नवनियुक्त निरीक्षक संदिप चव्हाण की शहर में यह पहली कार्रवाई है. यह कार्रवाई सहायक निरीक्षक महेश इंगोले व उसके दल की तरफ से पुरी की गई. इस प्रकरण में पुलिस ने कोतलवाली थाने में मामला दर्ज किया है.
* अब तक यह जुआं अड्डे पुलिस को क्यों नहीं दिखे?
राजकमल चौराहे पर हर समय चहल-पहल रहती है. इस चौराहे से 50 मीटर की दुरी पर यह तीनों अड्डे खुलेआम शुरू थे. कोतवाली थाना क्षेत्र में आनेवाला यह जुआं अड्डा कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच के दल को अब तक क्यों नहीं दिखाई दिया, ऐसी चर्चा जारी है.
*कम्प्यूटर पर जुआं शुरू
इन तीनों जुआ अड्डों पर कम्प्यूटर पर चक्री सहित अन्य तरीके से जुआं खेला जा रहा था. जुआ खेलने आनेवालों द्बारा पैसे लगाए कि कम्प्यूटर की स्क्रीन पर चक्री घुमती थी. उस चक्री में 0 से 9 तक नंबर अथवा विविध तरह के प्राणी थे. उस पर पैसे लगाए जाते थे, ऐसा पुलिस का कहना है.
* कब से शुरू था यह अड्डा , जांच होगी
राजकमल चौराहे पर ऑनलाइन लॉटरी के नाम पर जुआं शुरू रहने की जानकारी मिलते ही हमने छापा मारा. तीन दुकानों में जुआं अड्डा शुरू था. इस कारण इन तिनों स्थानों से जुआं खेलनेवाले 22 लोगों के साथ 10 अन्य सहित कुल 32 लोगों को कब्जे में लिया गया है. नकद राशि सहित 8 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है. हम इस प्रकरण की गहन जांच करनेवाले है. पिछले कितने माह से अथवा कितने साल से यह जुआं अड्डा शुरू था, इस बात जानकारी ली जानेवाली है.
– संदीप चव्हाण, निरीक्षक क्राईम ब्रांच युनिट- 2





