अमरावती को केवल 136 करोड
सडक योजना में अन्याय

* सांसद वानखडे ने उठाया लोकसभा में मुद्दा
अमरावती/ दि. 23-जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने सडक विकास योजनाओं में अमरावती जिले को केवल 136 करोड का फंड वितरण का उल्लेख कर जिले के साथ हो रहे अन्याय का मुद्दा आज लोकसभा में उपस्थित किया. जिसका उत्तर राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने दिया. वानखडे ने सदन को बताया कि केन्द्र ने महाराष्ट्र को 4445 करोड सडक योजना हेतु दिए. जिसमें अमरावती जिले को अपूर्ण फंड दिए जाने का आरोप वानखडे ने किया. उन्होंने जिले को उसके विस्तार और संभाग मुख्यालय होने से अधिक फंड दिए जाने की मांग सदन में की.
वानखडे के विषय उपस्थित किए जाने से कमलेश पासवान ने सदन को महाराष्ट्र को दिए गये आवंटन का ब्यौरा दिया. जिसके अनुसार वर्ष 2021 में महाराष्ट्र को 2708 करोड और 2025-26 तक 4445 करोड की राशि आवंटित की जा चुकी है. प्रधानमंंत्री ग्रामीण सडक विकास योजना अंतर्गत यह राशि जिला और उप जिला स्तर पर दी जाती है. उसी प्रकार पिछले वर्ष की अप्रयुक्त राशि शेष रहने पर मापदंडों के पालन आधार पर उसका वितरण किया जा सकता है. सांसद वानखडे ने अमरावती जिले को 136.85 करोड रूपए दिए जाने को अन्यायपूर्ण बताया.





