87 में से केवल 24 सीटें जनरल कैटेगरी के लिए
मनपा के आरक्षण ड्रॉ से कई प्रस्थापितों को झटका

* आज सुबह मनपा मुख्यालय में हुई प्रभाग निहाय आरक्षण की प्रक्रिया
* 22 प्रभागों की 87 सीटों के लिए निकाला गया आरक्षण का ड्रॉ
* 87 में से 44 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित
* ओबीसी हेतु 23, एससी हेतु 15 व एसटी हेतु 2 सीटें ‘रिजर्व’
* सभी प्रवर्गों में 50 फीसद सीटों पर रहेगा महिला आरक्षण
* सर्वसाधारण प्रवर्ग हेतु 47 सीटें, 23 सीटों पर होंगी महिलाएं
अमरावती/दि.11- अमरावती महानगरपालिका के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज मनपा मुख्यालय में 87 सदस्यीय मनपा के सदन हेतु 22 प्रभागों के लिए आरक्षण के ड्रॉ की प्रक्रिया पूरी की गई. जिसके तहत आज मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक, अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, उपायुक्त मेघना वासनकर व निर्वाचन विभाग के अक्षय निलंगे की प्रमुख उपस्थिति में आरक्षण के ड्रॉ की प्रक्रिया पूरी की गई. जिसके तहत 87 सीटों में से 23 सीटे ओबीसी, 15 सीटे अनुसूचित जाति (एससी) व 2 सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) संवर्ग के लिए आरक्षित हुई. वहीं शेष 47 सीटे सर्वसाधारण प्रवर्ग हेतु खुली रखी गई. सभी संवर्गों के तहत 50 फीसद सीटे संबंधित संवर्ग की महिलाओं हेतु आरक्षित हुई है. जिसके तहत ओबीसी प्रवर्ग की 23 में से 12, एससी संवर्ग की 15 में से 8, एसटी संवर्ग की 2 में से 1 तथा सर्वसाधारण प्रवर्ग की 47 में से 23 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हुई है. जिसके चलते स्पष्ट है कि 87 में से 44 सीटें महिलाओं हेतु आरक्षित रहने के चलते मनपा में महिलाओं का बहुमत व बोलबाला रहेगा. वहीं सर्वसाधारण संवर्ग के पुरूषों हेतु चुनाव लडने के लिए केवल 24 सीटे ही उपलब्ध रहेगी. जिन पर अन्य संवर्गों के महिला व पुरूष दावेदारों द्बारा भी चुनाव लडा जा सकता है.
खास बात यह है कि आज सुबह 11 बजे मनपा मुख्यालय स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सभागार में 5 शालेय विद्यार्थियों के हाथों निकाले गए आरक्षण के ड्रॉ के बाद शहर में मनपा चुनाव को लेकर हलचले तेज हो गई है तथा तमाम राजनीतिक दल भी आरक्षण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए गणित व समिकरण लगाने में जुट गए है. जिसके तहत अब यह देखा जा रहा है कि किस प्रभाग की कौनसी सीट पे कौनसा प्रत्याशी दिया जा सकता है. खास बात यह रही कि आज सुबह निकाले गए आरक्षण के ड्रॉ के बाद लगभग सभी राजनीतिक दलों के अब तक के समिकरण बुरी तरह से गडबडा गए है तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के कुछ दिग्गज दावेदारों को इस आरक्षण की वजह से झटका भी लगता नजर आ रहा है. आरक्षण की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर जहां एक ओर भाजपा के 3 से 4 दिग्गजों को झटका लगना तय है. वहीं कांग्रेस को शहरी भाग में कुछ सीटों को लेकर नए सिरे से समीकरण दिखाने होंगे. इसके अलावा अजीत पवार गुटवाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के लिए शहर में सबसे मजबूत गढ रहनेवाले संत गाडगेे बाबा-पीडीएमसी तथा शेगांव-रहाटगांव में कुछ हद तक स्थिति गडबडाती हुई नजर आ रही है.
* ऐसे पूरी हुई आरक्षण के ड्रॉ की प्रक्रिया
मनपा के आगामी चुनाव हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज सुबह 11 बजे मनपा मुख्यालय स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सभागार में आरक्षण के ड्रॉ की प्रक्रिया पूर्ण की गई. इस समय आरक्षण के ड्रॉ की चिट्ठियां निकालने हेतु जेवड परिसर स्थित मनपा प्राथमिक व माध्यमिक शाला की कक्षा 4थीं में पढनेवाले वीरा अंकुश हनवते, मसीरा शेर खान, इश्वरी गोपाल कराले, सम्यक सुनील कटकतलवारे व युवराज प्रदीप मते नामक 4 छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया था. जिन्होंने अलग-अलग प्रभागों के लिए आरक्षण के ड्रॉ की चिट्ठियां निकाली. जिसके आधार पर ड्रॉ के परिणाम घोषित किए गए. इस समय सबसे पहले अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति संवर्ग हेतु सीटों के लिए आरक्षण का ड्रॉ निकाला गया. जिसके उपरांत ओबीसी संवर्ग की सीटों के लिए आरक्षण का ड्रॉ निकालते हुए सर्वसाधारण प्रवर्ग हेतु उपलब्ध रहनेवाले सीटें घोषित की गई. विभिन्न संवर्गों के लिए आरक्षण का ड्रॉ निकालने के साथ-साथ सभी संवर्गों की महिलाओं हेतु आरक्षित सीटों की भी तुरंत ही घोषणा की गई.
इस संदर्भ में मनपा द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक मनपा की कुल 87 सीटों में से 44 सीटेें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेेंगी. यह पहले ही तय हो चुका था. साथ ही साथ 87 में से 15 सीटे एससी, 2 सीटे एसटी, 23 सीटें ओबीसी व 47 सीटे सर्वसाधारण प्रवर्ग के लिए आरक्षित की गई थी. जिसके चलते सबसे पहले अनुसूचित जाती की सर्वाधिक जनसंख्या रहनेवाले प्रभाग से आरक्षण के ड्रॉ को निकालना शुरू किया गया और उतरते क्रम से अनुसूचित जाति हेतु आरक्षण के ड्रॉ. निकालते हुए 15 में से 8 सीटे महिलाओं हेतु आरक्षित की गई. इसी तरह अनुसूचित जनजाति की सर्वाधिक जनसंख्या रहनेवाले दो प्रभागों में से एक प्रभाग एसटी संवर्ग की महिलाओं हेतु आमंत्रित किया गया. जिसके उपरांत नागरिकों के पिछडा प्रवर्ग हेतु आरक्षित 23 सीटों में से 12 सीटों के लिए महिला आरक्षण का ड्रॉ निकाला गया. जिसके पश्चात सर्वसाधारण प्रवर्ग हेतु उपलब्ध रहनेवाली 47 सीटों में से 23 सीटों के लिए महिला आरक्षण का ड्रॉ निकाला गया. जिसके उपरांत इस ड्रॉ के परिणाम घोषित किए गए.
* राजनीतिक दलों व आम नागरिकों में नहीं दिखा विशेष उत्साह
बता दें कि इससे पहले वर्ष 2017 में अंतिमबार अमरावती मनपा के चुनाव हुए थे. और वर्ष 2022 में मनपा का अगला चुनाव होना प्रस्तावित था. जो कोविड संक्रमण व लॉकडाउन के साथ ही ओबीसी आरक्षण की प्रलंबित याचिकाओं के चलते नहीं हो पाया था. जिसके चलते विगत करीब 4 वर्षों से अमरावती मनपा में प्रशासक राज चला आ रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी की करीब 9 वर्ष के अंतराल पश्चात होने जा रहे अमरावती मनपा के चुनाव के आरक्षण ड्रॉ की प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक दलों के साथ-साथ आम नागरिकों में जबर्दस्त उत्साह दिखाई देगा. इस बात के मद्देनजर मनपा मुख्यालय के प्रांगण में पार्किंग स्थल को पूरी तरह से खाली कराते हुए वहां पर विशालकाय एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी. ताकि आरक्षण के ड्रॉ की प्रक्रिया को देखने हेतु मनपा मुख्यालय पहुंचनेवाले विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित आम नागरिकों द्बारा उस स्क्रिन के जरीए आरक्षण के ड्रॉ की प्रक्रिया सहित ड्रॉ के परिणामों को देखा जा सके. परंतु आज सुबह 11 बजे से आरक्षण के ड्रॉ की प्रक्रिया शुरू होने से लेकर ड्रॉ के परिणाम घोषित होने तक मनपा मुख्यालय के प्रांगण में गिने चुने लोगों की ही उपस्थिति दिखाई दी. जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि आरक्षण के ड्रॉ को लेकर शहरवासियों सहित स्थानीय राजनीतिक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के बीच कोई विशेष उत्साह दिखाई नहीं दिया. हालांकि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सभागार में आरक्षण के ड्रॉ की प्रक्रिया के समय लगभग सभी राजनीतिक दलों के कुछ प्रमुख पदाधिकारी अपने-अपने दलों के प्रतिनिधि के तौर पर जरूर उपस्थित थे. जिनकी मौजूदगी में बेहद पादर्शक व निष्पक्ष तरिके से आरक्षण के ड्रॉ की प्रक्रिया को पूरा कराया गया, जिसके लिए कक्षा चौथीं में पढनेवाले शालेय छात्र-छात्राओं के हाथों आरक्षण के ड्रॉ की चिट्ठियां निकाली गई. ताकि किसी को भी किसी भी तरह के संदेह की कोई गुंजाईश न रहे.





