800 लोगों में अमरावती के केवल 3 लोगों का समावेश

पुलिस महासंचालक पुरस्कार की घोषणा

मुंबई /दि.29– महाराष्ट्र पुलिस दल ने प्रशंसनीय कार्य किये. अधिकारी और कर्मचारी को हर वर्ष पुलिस महासंचालक सम्मानचिन्ह व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित करते है. पुलिस महासंचालक रश्मी शुक्ला ने सोमवार को 2024 के पुरस्कारों की घोषणा की है. राज्य के 800 लोगों को यह सम्मानचिन्ह घोषित हुआ है. इसमें अमरावती शहर पुलिस दल के केवल 2 कर्मचारियों का और एसआरपीएफ के एक जवान का समावेश है.
अमरावती एसआरपीएफ के एपीआई फिरोज अताउल्ला खां तथा अमरावती शहर पुलिस दल के पुलिस जमादार दिनेश नेमाडे व तोहर अली खुर्शीद अली को यह पुरस्कार घोषित हुआ है. पुलिस महासंचालक रश्मी शुक्ला ने सोमवार को यह आदेश निकाला है. इसमें कहा है कि, महाराष्ट्र पुलिस दल में विविध तरह के प्रवर्ग में किये प्रशंसनीय कार्य और राष्ट्रपति के गुणवत्तापूर्ण सेवा का पदक व शौर्य पदक प्राप्त पुलिस अधिकारी व अंमलदार को सम्मानचिन्ह प्रदान किया जा रहा है. रश्मी शुक्ला ने उनका अभिनंदन किया है. पुलिस महासंचालक सम्मानचिन्ह प्राप्त अधिकारी व कर्मचारियों की सूची में पहला नाम मुंबई के सीआईडी विभाग की सहआयुक्त शारदा राउत का है. इसी तरह पुलिस उपमहानिरीक्षक अनिल पारस्कर, एम रामकुमार, पुलिस अधीक्षक जयंती मीना, श्रवण दत्त एस, राज तिलक रोशन, ऋषिकेश रावले, एम रमेश आदि आईपीएस अधिकारियों का सूची में समावेश है.

Back to top button