केवल 8 ने छोडा मैदान
महापालिका चुनाव में कल विड्रॉल की डेड लाइन

* 1027 उतरे थे चुनावी रण में
अमरावती/ दि. 1-15 जनवरी को होने जा रहे महापालिका आम चुनाव के नामांकन पीछे लेने की प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो गई. पहले दिन समाचार लिखे जाने तक मात्र 8 उम्मीदवारों ने चुनाव लडने का इरादा कैंसल कर दिया. अभी भी 1019 प्रत्याशी मैदान में डटे होने का चित्र है. उधर सत्तारूढ दल सहित अनेक पार्टियां अपने विद्रोही कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटी है. किंतु कुछ ही मात्रा में इन दलों को सफलता मिलने की जानकारी है.
इन्होंने लिए नाम पीछे
आज प्रभाग 1 रहाटगांव -शेगांव की अ सीट से प्रिया विलास वानखडे, प्रभाग 7 जवाहर स्टेडियम की ड सीट से वैभव बजाज, प्रभाग 12 ेबेलपुरा- स्वामी विवेकानंद की अ सीट से विनय माहुलकर एवं प्रभाग 22 बडनेरा नई बस्ती की ब सीट से विश्वजीत डुमरे एवं प्रभाग 10 की सुरेखा त्यागी ने नामांकन पीछे ले लिया है. उसी प्रकार मनपा के झोन कार्यालय अंबापेठ कार्यालय से समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रत्याशी ने नाम पीछे नहीं लिया था. वही पुरानी तहसील स्थित झोन कार्यालय 6 से तीन उम्मीदवारों ने नाम पीछे लिया है. उनके नाम और डिटेल समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल पायी थी.
पार्टियां जुटी मनाने में
अनेक दलों से अनेक कार्यकर्ताओं ने बगावत की है. जिससे मनपा की 87 सीटों हेतु अभी भी 1019 उम्मीदवार कायम है. ऐसे में दलों के नेता, पदाधिकारी उन्हें मनाने में लगे हैं. प्रमुख लोगों के जरिए विद्रोह करनेवाले उम्मीदवारों को नाम पीछे लेने और पार्टी प्रत्याशी की विजय में जुट जाने का अनुरोध किया जा रहा है. कई पक्के कार्यकर्ता अभी भी अडे हुए हैं. वे पार्टी के लिए वर्षो से काम करने का हवाला देकर अपने क्षेत्र में लोकप्रिय होने का भी दावा कर रहे हैं. इस बीच चुनाव कार्यक्रम के अनुसार कल 2 जनवरी की दोपहर 3 बजे तक ही समय बचा है. परसों शनिवार 3 जनवरी को प्रत्याशियों को निशानियां बांटी जायेगी. जिससे प्रत्येक स्थान की चुनाव तस्वीर स्पष्ट हो जायेगी.





