पावस सत्र के पहले ही दिन विपक्ष हुआ आक्रामक

विधान भवन की सीढियों पर जमकर नारेबाजी

* मंत्री बावनकुले को पहनाई ‘मी मराठी’ वाली टोपी
मुंबई /दि.30- राज्य विधान मंडल के पावस सत्र का आज सोमवार 30 जून से प्रारंभ हुआ और अधिवेशन के पहले ही दिन विपक्षी विधायकों ने विधान भवन परिसर में सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. जिसमें शिवसेना उबाठा के विधायक सबसे आगे दिखाई दिए. आज सुबह विपक्ष के कई नेता व विधायक विधान भवन की सीढियों पर नारेबाजी करने के साथ ही अपने-अपने सिर पर ‘मी मराठी’ लिखी हुई टोपीयां पहने बैठे थे. इस समय विधान भवन के कामकाज में हिस्सा लेने के लिए जैसे ही राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले विधान भवन परिसर पहुंचे तो विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने उन्हें ‘मी मराठी’ लिखी हुई टोपी पहनाई. इसके मंत्री बावनकुले ने विधायक आदित्य ठाकरे से हाथ भी मिलाया. इस समय भास्कर जाधव व अजय चौधरी भी ‘मी मराठी’ लिखी हुई टोपीयां पहनकर उपस्थित थे.
वहीं दूसरी ओर विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने नवनियुक्त मंत्री छगन भुजबल का सदन में उपस्थित विधायकों से परिचय कराया. अधिवेशन के पहले दिन नाशिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभमेला प्राधिकरण अध्यादेश को सदन में रखने तथा वर्ष 2025-26 की पूरक मांगे पेश करने के साथ ही शोक प्रस्ताव के उपरांत सदन के पहले दिन का कामकाज स्थगित किया गया. इसके साथ ही साथ विधान परिषद में भी शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाने के बाद दिनभर के लिए विधान परिषद का कामकाज स्थगित कर दिया गया.

Back to top button