दर्यापुर में विपक्ष नेता अजित पवार के बयान का निषेध

दर्यापुर / दि. ३– भाजपा दर्यापूर शहर व ग्रामीण द्वारा विरोधी पक्ष नेता अजित पवार का निषेध किया गया. अजित पवार ने छत्रपति धर्मवीर संभाजी महाराज महाराज के प्रति बेतुका बयान किया. इसलिए अजित पवार के निषेध व्यक्त करते हुए दर्यापुर के बस स्टैंड चौक में भाजपा ने नारेबाजी की. इस समय जिला महासचिव प्रवीण तायडे, तहसील अध्यक्ष मदन बायसकार, शहर अध्यक्ष रवि ढोकणे, अतुल गोले, भाजयुमो अध्यक्ष भूषण विल्हेकर, अनिल कुंडलवार, माणिकराव मानकर, विजय मेंढे, ज्ञानेश्वर पाथरे, विकी खारोडे, रवींद्र राजपूत, सुभाष हरणे, अविनाश गहले,शेख पठाण, दिनेश पारडे, वानखडे, प्रफुल्ल लोडम सहित भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.





