‘टॉवेल-बनियन’ में सदन पहुंचे विपक्षी विधायक

अनोखे आंदोलन ने खींचा सभी का ध्यान

* सत्ताधारी विधायक गायकवाड का अनूठे अंदाज में किया गया निषेध
मुंबई /दि.16- इस समय राज्य विधान मंडल के पावस सत्र का अंतिम सप्ताह चल रहा है. जिसके तहत आज विधान भवन में विपक्षी विधायकों द्वारा अनूठे ढंग से किए गए आंदोलन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, जब विपक्षी विधायक केवल बनियन पहनकर व टॉवेल लपेटकर सदन में पहुंचे और उन्होंने विधान भवन की सीढियों पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. विपक्षी विधायकों के इस आंदोलन को देखकर सत्ताधारी विधायक भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाए.
बता दें कि, राज्य की सत्ता में शामिल शिंदे गुट वाली शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड ने विगत दिनों विधायक निवास के कैंटींग मैनेजर के साथ भोजन की खराब गुणवत्ता को लेकर जबरदस्त मारपीट की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था और उस वीडियो में विधायक संजय गायकवाड बनियन व टॉवेल पहने दिखाई दिए थे. ऐसे में उस घटना का विरोध करते हुए विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे सहित शिवसेना उबाठा के महेश सावंत व हारुण खान, शरद पवार गुट वाली राकांपा के शशीकांत शिंदे व जितेंद्र आव्हाड तथा कांग्रेस के सतेज पाटिल सहित अन्य कई विपक्षी विधायकों ने आज विधान भवन परिसर में बनियन व टॉवेल पहनकर प्रवेश किया और जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की. इस समय विपक्षी विधायकों ने विधायक संजय गायकवाड का हाथ में बॉक्सींग ग्ल्वोज पहना हुआ फोटो दर्शाने के साथ ही उस पर ‘महाराष्ट्र को लूटनेवाले चड्डी-बनियन गैंग का निषेध’ ऐसा नारा भी लिखा था.
खास बात यह रही कि, जिस समय विपक्षी विधायकों द्वारा विधान भवन की सीढियों पर सरकार विरोधी नारेबाजी की जा रही थी, तभी वहां से डेप्युटी सीएम अजीत पवार तथा मंत्री गिरीश महाजन भी गुजरे, जो विपक्षी विधायकों द्वारा किए गए इस वेशांतर को देखकर अपनी हंसी को नहीं रोक पाए.

Back to top button