आंतरजातीय विवाह का विरोध
युवक की हत्या, सास और साला गिरफ्तार

* मोहाडी तहसील में फिल्म सैराट जैसा वाकया
भंडारा/दि.27 – आंतरजातीय विवाह करने के कारण सास और साले ने मिलकर युवक की हत्या का षडयंत्र रचा. गांव के तीन युवकों को साथ लेकर जंवाई को मार डाला. भंडारा जिले की मोहाडी तहसील में उक्त घटना उजागर हुई. खलबली मची. पुलिस ने सास और साले सहित 5 लोगों को बंदी बनाया है. इस घटना को मराठी की चर्चित फिल्म सैराट के कथानक समान बताया जा रहा है.
नांदेड के सक्षम ताटे की ढाई माह पहले हुई हत्या की घटना भी भंडारा की घटना के आलोक में याद की जा रही है. मोहाडी तहसील के बेटाला में 25 साल के आकाश शेंडे का मर्डर प्रेमविवाह के गुस्से में किए जाने का दावा किया जा रहा है. पुलिस ने शेंडे के कत्ल के आरोप में अंजू रमेश कुंभलकर, चेतन रमेश कुंभलकर, भारत कुंभलकर, महेंद्र बोरकर और दिनेश उर्फ सचिन ईश्वरकर को गिरफ्तार किया है. मोहाडी थाने में बीएनएस की धारा 103 (1), 3 (5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है. ऑनर किलिंग की घटना से जिला सहम उठा है.
पुलिस ने बताया कि, आकाश शेंडे के गांव के युवती से प्रेमसंबंध थे. दोनों ने विवाह करने का निर्णय किया. किंतु उनकी जाति बाधा बन रही थी. युवती के परिजन विवाह के लिए तैयार न थे. उसके बावजूद गत 6 जनवरी को दोनों ने विवाह कर लिया. जिससे युवती के परिजन कथित रुप से नाराज हो गए और उन्होंने जंवाई को खत्म करने का प्लान बनाया. सुपारीबाज आरोपी भारत मोहतुरे ने आकाश शेंडे को घर पर बुलाया, उसके बाद आकाश लौटा ही नहीं. 26 जनवरी को उसका छिन्नविछिन्न शव बरामद हुआ. शरीर घावों से स्पष्ट हुआ कि, बडी निर्दयता से आकाश शेंडे को मारा गया है. मोहाडी पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंच शव कब्जे में लिया. तेजी से कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आगे जांच निरीक्षक सुरेंद्र बेलतोडे और उपनिरीक्षक राहुल चौधरी कर रहे है.





