बैंक शाखा व्यवस्थापक के खिलाफ अपराध दर्ज करने के आदेश

किसानों से फिजुल दस्तावेज मांगकर किया जा रहा था परेशान ,अंजनगांव तहसीलदार ने उठाए कडे कदम

प्रतिनिधि/ दि.३०

अंजनगांव सुर्जी– महात्मा ज्योतीबा फुले कर्जमाफी योजना अंतर्गत कर्जमाफ हुए लाभार्थियों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सातेगांव शाखा व्यवस्थापक व्दारा बेफिजुल के दस्तावेज मांग जा रहे है, ऐसी शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कराने के तहसीलदार ने आदेश दिए. इस कदम से प्रशासन में खलबली मच गई है. जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र शासन ने महात्मा ज्योतिबा फुले योजना अंतर्गत किसानों के कर्ज माफ किए गए है. संबंधित लाभार्थियों से स्टेट बैंक के सातेगांव शाखा व्यवस्थापक व्दारा बेफिजुल दस्तावेज मांगकर बेवजह परेशान किए जाने की शिकायत लगातार बढने लगी. फिजुल दस्तावेज न मांगने के आदेश जिलाधिकारी ने दिए. इसके बाद भी इसका उल्लंखन किया जा रहा था, ऐसी शिकायत सातेगांव के किसान अविनाश विनायक टांक व संतोष जगतराम काले ने अंजनगांव सुर्जी के तहसीलदार विश्वनाथ घुगे से की थी. इसे गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार ने बैंक व्यवस्थापक के खिलाफ अपराध दर्ज कराने के आदेश जिला अग्रणी (सेंट्रल) बैंक के व्यवस्थापक को २८ जुलाई के दिन दिए इस आदेश से बैंक अधिकारियों में खलबली मची है. इस आदेश पर कार्रवाई होती है, इस सबका ध्यान लगा हुआ है.

Back to top button