संगठनात्मक बैठकों का आयोजन जारी

अमरावती/ दि. 13 – भारतीय जनता पार्टी अमरावती शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के नेतृत्व में तथा महिला मोर्चा अध्यक्ष सुधा तिवारी के मार्गदर्शन में संगठनात्मक बैठकों का आयोजन जारी है. इसी क्रम में भाजपा महिला मोर्चा अमरावती की सचिव सुरेखा एवं सदस्य छाया कुटाफले द्बारा सुरेखा त्यागी के निवास पर बैठक आयोजित की गई. जिसमें क्षेत्र की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभाग लिया. बैठक में भाजपा की कार्यप्रणाली, योजनाओं की जानकारी तथा आगामी नगर निगम चुनावों में भाजपा को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आवाहन किया गया. इस अवसर पर सविता भागवत, शीतल वाघमारे, जयश्री कुबडे, जया माहोरे, बरखा भोजे उपस्थित थे.





