दिवाली के बाद नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण करें आयोजित

राज्य शिक्षक संघ की मांग

अमरावती/दि.15 -नवनियुक्त शिक्षकों के लिए समावेशन कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण दिवाली की समयावधि में लिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण दिवाली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार व अवकाश में न लिया जाए, यह मांग राज्य शिक्षक संघ की ओर से की गई है. राज्य शिक्षक संघ के संस्थापक अध्यक्ष दिलीप कडू ने इस संदर्भ में जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य मिलींद कुबडे ने ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर संगठन के महासचिव भोजराज काले, पवन मानकर, डॉ. प्रवीण राठोड आदि उपस्थित थे.
ज्ञापन में कहा गया कि, जिले के नवनियुक्त शिक्षकों का सात दिवसीय प्रशिक्षण आगामी 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर है. प्रशिक्षण ऑनलाइन रहने से प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहना अनिवार्य रहेगा. परंतु दिवाली के अवकाश में अनेक महिलाएं अपने भाई के घर भाईदूज के लिए जाती है तथा अनेक शिक्षक भी बहन के घर जाते है. दिवाली निमित्त अनेक शिक्षकों ने बाहर गांव जाने का नियोजन किया है. अनेकों का बुकिंग भी हो गया है. इसलिए दिवाली के बाद नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण का आयोजन करने की मांग राज्य शिक्षक संघ ने की है.

Back to top button