घटना को अंजाम देने के पूर्व धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
एएसआई अब्दुल कलाम हत्याकांड

* प्रयास सफल होने के इरादे से आरोपी जीयान के घर पर हुआ था यह कार्यक्रम
* पुलिस जुटी जांच में, चौंकानेवाली जानकारी आई सामने
अमरावती/ दि. 2-वलगांव में कार्यरत सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अब्दुल कलाम अब्दुल कदीर के हत्याकांड में पुलिस को चौंकानेवाली जानकारी मिली है. आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के पूर्व प्रयास सफल होने के इरादे से घर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया रहने की जानकारी पुलिस को मिली है. इस कारण पुलिस अब उस दिशा में भी आरोपियों से पूछताछ करनेवाली है. यह धार्मिक आयोजन जीयान उद्दीन के घर में आयोजित किया रहने की जानकारी सूत्रों ने दी है.
जानकारी के मुताबिक एएसआई अब्दुल कलाम हत्याकांड में तीन आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने जीयान उद्दीन और आवेज खान को न्यायालय में पेश कर 5 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों से हर दिन पुलिस को कुछ नई जानकारी मिल रही है. इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल विशेष रूप से ध्यान देकर हर दिन की जानकारी जांच अधिकारियों से ले रहे हैं. सहायक पुलिस आयुक्त अरूण पाटिल भी जांच में शामिल है. जिन पुलिस अधिकारियों को इस हत्याकांड की जांच में लगाया गया है. उनसे वरिष्ठ अधिकारी हर दिन चर्चा कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक बुधवार 2 जुलाई को भी जांच अधिकारियों से पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व सहायक आयुक्त अरूण पाटिल चर्चा करनेवाले हैं. जांच के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली है कि आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के पूर्व जीयान के घर पर एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया था. यह आयोजन अपने प्रयास सफल होने के लिए किया गया था, ऐसा सूत्रों का कहना हैं. यह चाैंंकाने वाली जानकारी सामने आने के बाद जांच अधिकारी आरोपियों से इस बाबत पूछताछ करनेवाले हैं.
चाकू और कपडे किए जब्त
एएसआय अब्दुल कलाम हत्याकांड में पुलिस ने आरोपियों से घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू और आरोपियों द्बारा पहने गये कपडे जब्त कर लिए हैं. अब पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपियों ने यह चायना चाकू कहा से लिए थे. अभी लिफ्ट देनेवाले दुपहिया वाहन चालको को भी बुलाया जाना बाकी हैं.
* अनेकों के होगे बयान दर्ज
गाडगेनगर पुलिस ने एएसआय अब्दुल कलाम हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल जब्त करने के बाद उनका सीडीआर भी निकाल लिया है. आरोपी घटना के पूर्व और घटना के बाद किन लोगों के संपर्क में थे और उन्हें किन- किन लोगों ने फोन किया था. इस बाबत पुलिस ने विस्तृत सूची तैयार कर ली है. अब उस सूची के मुताबिक संबधितों को बुलाकर उनके बयान दर्ज किए जानेवाले हैं. साथ ही इसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारियां भी होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.





