ब्रजलाल बियाणी महाविद्यालय में ओरिएंटेशन प्रोग्राम
छात्रों को नई राष्ट्रीय शैक्षणिक प्रणाली की दी जानकारी

अमरावती/दि.2-स्थानीय ब्रिजलाल बियाणी महाविद्यालय में वाणिज्य और व्यवस्थापन विभाग द्वारा 27 जून को बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम महाविद्यालय द्वारा लिया गया जिसमे प्राचार्य डॉ. दीपक धोटे ने विद्यार्थियों को नई राष्ट्रीय शैक्षणिक प्रणाली 2020 के बारे में बताया. नये विद्यार्थियों का एनईपी के बारे में मार्गदर्शन कर बी कॉम प्रथम वर्ष में आने वाले सिक्स वर्टीकल के बारे में बताया. तथा छात्रों का मनोबल बढाने हेतू प्रेरणात्मक कार्यक्रम लेकर योग्य मार्गदर्शन किया.
कॉमर्स और व्यवस्थापन विभाग में बीकॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का स्वागत कुमकुम लगाकर फुल देकर, चॉकलेट द्वारा मूंह मीठा किया गया. कॉमर्स की विभाग प्रमुख डॉ. नीता होनराव ने विद्यार्थियों को पी पी टी द्वारा मार्गदर्शन कर कॉमर्स विभाग द्वारा वर्षभर ली जानेवाली गतिविधियों की जानकारी दी. प्रा.मीनल भूपतानी द्वारा विद्यार्थियों को सभी विषय की जानकारी दी. डॉ. शैला निब्जिया ने महाविद्यालय मे होने वाले मिनी बाजार कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी. डॉ. गिरीश डागा द्वारा महाविद्यालय से ले जाने वाले लोकल एमआयडीसी, नांदगाव एमआयडीसी, तथा अन्य शहरों में होने वाली इंडस्ट्रियल व्हिजिट के बारे में जानकारी दी. प्रा. पूजा मोहता ने महाविद्यालय में वर्षभर होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया. प्रा. सागर रायचुरा द्वारा कम्युनिटी किचन की कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी दी. इस कार्यक्रम मे प्रा. सोनल तिवारी, प्रा. गायत्री मोहता, प्रा. एकता लोडाया विद्यार्थीयो का हौसला बढाया गया. हर्षल इंगले, कल्पेश भट्टड, कोकीलाताई माहुरकर द्वारा संपूर्ण तैयारी की गई. इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए सेल्फी पॉइंट बनाया गया था.
प्रा. पूजा मोहता द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई. इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन, आभार प्रदर्शन प्रा. मीनल भुपतानी द्वारा किया गया. वाणिज्य व्यवस्थापन विभाग द्वारा बी कॉम, बीबीए एम कॉम, बी ए बिजनेस ऍडमिशन इत्यादी कोर्स चलाये जाते है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश विभाग की संपूर्ण जानकारी और अध्यापक, शिक्षकेतर कर्मचारी का परिचय सभी विद्यार्थियों को करवाना था. उसी प्रकार महाविद्यालय मं विद्यार्थियों को रोजाना वर्ग में आने के लिए मनोबल बढा कर प्रेरित किया गया. संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश लढ्ढा ने प्रथम वर्ष मं प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी को शुभेच्छा दी. इस समय डॉ. गिरीश डागा उपस्थित थे.





