क्या अब शहीदों के अपमान को भूल गये पीएम मोदी
चव्हाण को लेकर ठाकरे गुट ने दागा तीखा सवाल
छ. संभाजी नगर/दि.13 – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण द्वारा कांग्रेस छोडकर भाजपा में प्रवेश कर लिये जाने को लेकर ठाकरे गुट के नेता व सांसद संजय राउत ने भाजपा सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हल्लाबोल करते हुए कहा कि, खुद प्रधानमंत्री मोदी ने नांदेड जाकर कारगिल युद्ध के शहीदों हेतु दिये गये भूखंड पर अशोक चव्हाण ने किस तरह से घोटाला किया था और किस तरह से शहीदों का अपमान किया था. इसकी जानकारी दी थी और शहीदों के अपमान के खिलाफ आंदोलन शुरु करने की बात कही थी. लेकिन आज उन्हीं अशोक चव्हाण को भाजपा ने अपनी पार्टी में प्रवेश दिया है. जिसका सीधा मतलब है कि, उस भूखंड घोटाले और शहीदों के अपमान को शायद भाजपा भूल चुकी है तथा भाजपा में जाते ही अब अशोक चव्हाण के सारे पाप शायद धुल गये है.
इसके साथ ही सांसद संजय राउत ने यह भी कहा कि, सारे भ्रष्टाचारियों को अपने साथ शामिल करते हुए भाजपा द्वारा दुनिया में नई तरह की राजनीति की जा रही है. भाजपा ने अब कांग्रेस मुक्त भारत की घोषणा को बदल देना चाहिए, क्योंकि भाजपा ने तो कांग्रेस का शुद्धिकरण करना शुरु कर दिया है और कांग्रेस में जिन-जिन लोगों पर भ्रष्टाचार के आरोप है, उन सभी को अपने साथ लेते हुए भाजपा एक तरह से महात्मा गांधी के शुद्धिकरण वाले सपने को साकार कर रही है.