अन्य शहरमुख्य समाचार

नागपुर का अद्वव कृष्णा रहा जेईई मेन में राज्य से टॉपर

नागपुर/दि.11– नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा विगत 23 से 29 जून के दौरान ली गई ‘जेईई मेन्स्-2022’ परीक्षा के प्रथम सत्र के परिणाम की घोषणा आज की गई. जिसमेें नागपुर के रहनेवाले अद्वय कृष्णा नामक विद्यार्थी ने 99.99 पर्सेंटाईल हासिल करते हुए पूरे महाराष्ट्र राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त किया है.
बता दें कि, आयआयटी व एनआयटी में प्रवेश हेतु ली गई पात्रता परीक्षा में समूचे देश से लाखों विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिनमें नागपुर की जैन इंटरनैशनल शाला के विद्यार्थी अद्वय कृष्णा ने पूरे राज्य में अव्वल स्थान हासिल किया है. मूलत: उत्तर प्रदेश निवासी अद्वय के पिता वेकोली में कार्यरत है और अद्वय ने इससे पहले कक्षा 10 वीं की परीक्षा में भी 96.8 फीसद अंक हासिल करने के साथ ही राष्ट्रीय प्रज्ञा शोध परीक्षा शानदार अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी. जेईई मेन्स् परीक्षा में सफल होनेवाले सभी छात्र अब दूसरे सत्र के लिए पात्र साबित हुए है. जिसके पश्चात वे एनटीए जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.

Related Articles

Back to top button