अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

महायुति के नेताओं के मुंह बने गटर

नेता प्रतिपक्ष वडेट्टीवार का पलट वार

नागपुर/दि. 18 – विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने संजय गायकवाड और डॉ. अनिल बोंडे के राहुल गांधी संबंधी आपत्तिजनक बयानों के बारे में कहा कि, निराशा के कारण यह लीडर ऐसे बयान दे रहे हैं. वडेट्टीवार ने कहा कि, महायुति के नेताओं के मुंह गंदी नाली समान हो गए हैं. उन्होंने कहा कि, तीन दिन पहले संजय गायकवाड ने बयान दिया. उन पर कोई कार्रवाई नहीं होने से ही डॉ. अनिल बोंडे की हिम्मत बढी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के बारे में विधायक और सांसद ऐसी भाषा करते है और देश व राज्य की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है, वडेट्टीवार ने सवाल उठाया कि, महायुति के नेताओं पर पुलिस कब एक्शन लेगी?

* सुमोटो एक्शन नहीं, इसलिए आंदोलन
विधायक ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, नेता प्रतिपक्ष के बारे में ऐसे आपत्तिजनक वक्तव्य करनेवालों पर पुलिस प्रशासन को सुमोटो एक्शन लेना चाहिए था. वह नहीं लिया जा रहा. इसलिए हमें आंदोलन करना पड रहा है. विधायक ठाकुर ने दावा कि, पहले सुमोटो एक्शन लिया जाता था. भाजपा के राज में ऐसा नहीं हो रहा. उन्होंने मामले में डीसीएम फडणवीस को भी घसीटा. उन्होंने कहा कि, डीसीएम फडणवीस का डॉ. बोंडे के अनर्गल बयान के पीछे हाथ होने की हमें पूरी शंका है.

Related Articles

Back to top button