अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

महायुति सरकार ने की रिकॉर्ड पदभर्ती

3 माह में एक लाख युवाओं को नौकरी

* डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने किया दावा
मुंबई/दि.3 – राज्य विधान मंडल के पावस सत्र दौरान राज्यपाल के अभिभाषण के निमित्त जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच विधान परिषद में हुई चर्चा के दौरान विपक्ष द्वारा राज्य में नौकर भर्ती का मुद्दा उपस्थित किया गया और पेपर लीक के मामलें उजागर होने का दावा किया गया. जिस पर जवाब देते हुए सत्ताधारी दल की ओर से उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, उन्होंने 75 हजार पद भरने की घोषणा की थी. जिसमें से 57 हजार 452 युवाओं को नियुक्ति के आदेश दिये जा चुके है. वहीं 19 हजार 853 युवाओं की परीक्षा निपट चुकी है. जिन्हें आगामी एक माह के भीतर नियुक्ति के आदेश दे दिये जाएंगे. साथ ही आगामी तीन माह के भीतर 31 हजार 201 पदों की नियुक्ति का काम पूरा हो जाएगा. यानि आगामी तीन माह के भीतर राज्य में सरकार द्वारा एक लाख सरकारी नौकरी देने का रिकॉर्ड बना दिया जाएगा. फडणवीस के मुताबिक यह काम करने के दौरान राज्य में पेपर लीक होने की एक भी घटना घटित नहीं हुई. इसके साथ ही फडणवीस ने यह दावा भी किया कि, अगर उनके द्वारा दी गई जानकारी और दिये गये आंकडे कही से भी गलत साबित होते है, तो विपक्ष उनके खिलाफ अधिकार हनन का प्रस्ताव भी ला सकता है.
इस मुद्दे को लेकर डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने कहा कि, कुछ लोगो ंने सरकारी पदभर्ती की परीक्षाओं में गडबडियां करने का खूब प्रयास किया, लेकिन ऐसे सभी प्रयासों को सरकार ने प्रशासनिक सतर्कता के चलते निरस्त कर दिया. साथ ही जलसंवर्धन विभाग की परीक्षा में एक विद्यार्थी के प्रवेश पत्र पर दर्ज आंकडों को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में उस परीक्षा को ही रद्द करते हुए संबंधित विद्यार्थी के खिलाफ अपराधिक मामला भी दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button