अन्य शहर

वॉट्सअ‍ॅप ने किया पत्रिका वितरण का काम कम

विवाह सहित अन्य कार्यक्रमों का भी निमंत्रण दिया जाता है सोशल मीडिया से

किनगावराजा/दि.29– फिलहाल विवाह समारोह का मौसम जोरों से शुरु है. समयानुुरुप रहनसहन व परिस्थिति अनुसार अनेक प्रथा-परंपरा पीछे छूटने लगी है. विवाह समारोह की निमंत्रण पत्रिका अब सोशल मीडिया पर से भेजने का ट्रेड प्रचलित हो रहा है. भरपूर विवाह पत्रिका छापकर वह मेहमानों तक पहुंचाने के लिए अट्टहास कम होने के साथ ही कार्य मालिक का खर्च,समय एवं कोरोना का संपूर्ण जनजीवन पर असर हुआ है. विवाह समारोह पर इसका काफी असर हुआ है.
धूमधाम से होने वाले विवाह समारोह का एक महत्वपूर्ण भाग यानि विवाह की निमंत्रण पत्रिका छापना और बाटना. इसके लिए कुछ वर्ष पूर्व विवाह पत्रिका लेकर वर-वधु के पिता रिश्तेदारों को, अपने स्नेहीजनों को निमंत्रण देने के लिए प्रत्येक के घर जाते थे. लेकिन यह निमंत्रण पत्रिका बाटते समय यात्रा में कई बार दुर्घटना आदि घटनाएं होती है. आज भी यहीं पद्धति प्रचलित है फिर भी परेशानी भी कम हुई है. गतिमान हुए विश्व में इसका माध्यम बदल गया है. सुविधा बढ़ने के कारण समय कम हो गया है. सूचना व तकनीकी के युग में दैनंदिन सहित समारोह में भी सुविधा बढ़ने से नये-नये यंत्र आये और मनुष्य की आवश्यकता कम हुई है.
कोरोना काल में प्रवास व संचारबंदी के कारण सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ा है. फिलहाल कोरोना निर्बंध हटा है फिर भी आदतें कायम रह गई है. विवाह सहित नामकरण का निमंत्रण भी अब व्हॉटसअप पर दिया जाने लगा है. उस पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सभी प्रकार के निमंत्रण, संदेश देने का काम चुटकीभर में होता है. व्हॉट्सअप समान माध्यम का इस्तेमाल कर घर के विवाह का निमंत्रण सहयोगी मित्रों, रिश्तेदारों को घर बैठे भेजकर दिन का काम कुछ ही मिनटों में होने लगा है.

Related Articles

Back to top button