अन्य शहरमुख्य समाचारवाशिमविदर्भ

शहीद आकाश का अंतिम संस्कार

हजारों ने दी साश्रु नयनों से विदाई

वाशिम/दि.14- भारतीय सेना में 11 वर्षों तक कार्यरत शिरपुर जैन के आकाश अढागले का आज यहां सरकारी सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनके पार्थिक को बड़े भाई नितिन तथा चार वर्ष की पुत्री तन्वी ने मुखाग्नि दी. उस समय उपस्थित हजारों लोगों के नेत्र सजल हो गए थे. ऐसे ही आकाश की मां, पत्नी और बेटी का करुण रुदन सभी को हिला गया. आकाश को विदाई देने हजारों की संख्या में लोग उमड़े थे.
हवा में फायर कर मानवंदना दी गई. उपविभागीय अधिकारी वैशाली देवकर, तहसीलदार दीपक पुंडे, एनटी रविंद्र भाबड, मंडल अधिकारी रावसाहब देशपांडे, पटवारी गवली ने आकाश के परिजनों को सांत्वना देने का प्रयास किया. आकाश के पीछे दो भाई नितिन और उमेश है. उसकी लेह में दुर्घटना में मृत्यु हो गई. उसका पार्थिव यहां लाया गया. अंतिम यात्रा निकाली गई तो उपस्थित हजारों ने भारतमाता की जय और आकाश अढागले अमर रहे की गगनभेदी घोषणाएं की. आसेगांव रोड पर जिस मैदान पर अंतिम संस्कार किया गया, उसे शहीद आकाश अडागले खेल संकुल नाम देने की मांग रखी गई है. आज शिरपुर जैन में मार्केट बंद रखे गए. शाला-महाविद्यालय को छुट्टी दी गई.

Related Articles

Back to top button