अन्य शहर

तहसील में लाईब्ररी के लिए 1 करोड की निधि मंजूर

विधायक देवेंद्र भुयार के प्रयास हुए सफल

* मोर्शी, वरुड तहसील के युवकों ने माना आभार
मोर्शी/ दि.26– मोर्शी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों व नागरिकों की बस्ती का विकास करने के लिए विधायक देवेंद्र भुयार के प्रयास से डॉ.बाबासाहब आंबेडकर सामाजिक विकास योजना अंतर्गत मोर्शी, वरुड तहसील के विभिन्न गांवों में लाईब्ररी निर्माण करने के लिए 1 करोड रुपए की निधि मंजूर की गई, ऐसी जानकारी विधायक भुयार ने दी है.
ग्रामीण क्षेत्र के अनुसूचित जाति व नवबौध्द घटक के बस्तियों, गांव के विकास के लिए विधायक देवेंद्र भुयार ने पहल की है. उन्होंने सूचित किये काम को शासन स्तर पर मान्यता मिली. मोर्शी वरुड तहसील के रिध्दपुर, अंबाडा, हिवरखेड, लोणी, बेनोडा, जरुड इन गांवों में लाईब्ररी का निर्माण कार्य करने ओैर लाईब्ररी के लिए फर्निचर, कम्प्यूटर और इससे संबंधित सामग्री खरीदने के लिए 1 करोड रुपए की निधि मंजूर की है. अब ग्रामीण क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए सभी सुविधा युक्त लाईब्ररी निर्माण होगी. जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में स्पर्धा परीक्षा को लेकर रुची निर्माण की जाएगी. इस काम के लिए विधायक भुयार ने सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे को सूचित किये काम के अनुसार मान्यता प्रदान की गई है. इसपर तहसील के युवाओं ने विधायक देवेंद्र भुयार का आभार माना.

Related Articles

Back to top button